Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTraffic Police to Remove Street Vendors in Khagaria on May 8th

शहर के रेलवे जंक्शन रोड से 8 मई को हटाया जाएगा अतिक्रमण

खगड़िया में यातायात थाना बलुआही की बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 मई को राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 7 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
शहर के रेलवे जंक्शन रोड से 8 मई को हटाया जाएगा अतिक्रमण

खगड़िया । नगर संवाददाता यातायात थाना बलुआही में यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यातायात मित्र और राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक सड़क अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को आगामी 8 मई को अभियान चलाकर हटाया जाएगा। बैठक में स्टेशन रोड से फुटकर दुकान हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात मित्र के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि यातायात डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्रा के सुझाव पर यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक यातायात मित्र के सहयोग से फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित कर चिन्हित की गई थी कि चिन्हित जगह से आगे और ठेला पर दुकान नहीं लगाएं और सड़क का जो भी कट है उस जगह पर दुकान नहीं लगाएं।

फुटकर दुकानदार भी चिन्हित स्थान पर दुकान लगा रहे हैं। जिससे बहुत हद तक स्टेशन रोड में जाम की समस्या से निजात मिली। वही कुछ दुकानदार फिर से चिन्हित जगह से बाहर दुकान लगा रहे हैं और कट पर भी दुकान लगा रहे हैं। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यातायात पुलिस के द्वारा मना करने के बावजूद वे फुटकर दुकानदार नहीं मान रहे हैं। यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 8 मई को यातायात पुलिस, यातायात मित्र और नगर परिषद के कर्मी राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक में जो भी फुटकर दुकानदार चिन्हित स्थान से बाहर और कट पर दुकान लगाये हुए हैं। उन फुटकर दुकानदार पर नगर परिषद खगड़िया द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उनका सामान जब्त कर जुर्माना किया जाएगा। स्टेशन रोड के फुटकर दुकानदार चिन्हित स्थान के अंदर ही दुकान लगायें और कट को पूरी तरह से खाली कर दें और शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सहयोग करें नहीं तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी। जिससे नुकसान होगा। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद मो. शाहबुउद्दीन, विजय यादव, यातायात मित्र के उपाध्यक्ष अक्षय सूरी, विनय गुप्ता, मो. नसीम, मनोज चौधरी, नीरज सिंह, यातायात सब-इंस्पेक्टर नीतू पटेल, रामविलास हजारी, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें