Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाTraffic Chaos in Khagaria Illegal Tempo and E-Rickshaw Stands on Roads

एमजी मार्ग की सड़क बनी टेम्पो स्टैण्ड

अभियान 2::::एमजी मार्ग का सड़क बना टेम्पो स्टैण्डएमजी मार्ग का सड़क बना टेम्पो स्टैण्डएमजी मार्ग का सड़क बना टेम्पो स्टैण्डएमजी मार्ग का सड़क बना टेम्पो स

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 24 Nov 2024 12:56 AM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि। शहर की सड़क टेम्पो व ई रिक्सा स्टैण्ड बना हुआ है। मनमानी का आलम यह है कि जेएनकेटी स्कूल के निकट स्थायी रूप से टेम्पो खड़ा किया जाता है और पैसेंजर को बैठाया जाता है। वहीं बेंजामिन चौक पर भी सड़क पर सवारी चढ़ाने के लिए ई रिक्शा, टेम्पो लगी रहती है। वहीं सड़क किनारे दुकान को भी बढ़ाकर लगाया जाता है। यानि पूरी तरह से फ्लैंक पर दुकानदार अपने अपने दुकानों को सजाते हैं। जिससे भी सड़क पर जाम की समस्या हो रही है। बेंजामिन चौक के निकट पुलिस जवानों की डयूटी लगी है। पर, वाहनों के सड़क किनारे लगाकर सवारी बिठाने पर रोक नहीं लगाई जा पा रही है।

फ्लैंक पर दुकान लगाना बना जाम का मुख्य कारण : शहर में हमेशा बाइक, लग्जरी वाहनों, ईिरक्सा व टेम्पो की काफी संख्या में आवाजाही होती है। आलम यह है कि एमजी रोड में विभिन्न जगहों पर दुकानदारों द्वारा अपने अपने दुकानों को सड़क किनारे तक बढ़ाए जाने के कारण किसी भी वाहन के पास सड़क से नीचे अपने वाहन करने का विकल्प नहीं होता है। जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

सड़क के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी : शहर के एमजी मार्ग में सड़क किनारे फ्लैंक आदि के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे निर्वाध रूप से वाहनों की आवाजाही हो सके और जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

सड़क किनारे टेम्पो लगाने वालो पर हो ऑन स्पॉट जुर्माना: शहर के सड़क किनारे टेम्पो खड़ा कर यात्रियों के बैठाने के विरूद्ध कार्रवाई करने की जरूरत है। लोगों ने मांग किया कि यातायात पुलिस की जब स्थायी प्रतिनियुक्ति की गई है तो आखिर ऑन स्पॉट जुर्माना क्यों नहीं किया जा रहा है। जिससे सड़क पर वाहनों को लगाने का प्रचलन बंद हो सके और सड़क का अतिक्रमण पूरी तरह से खत्म हो सके।

बोले अधिकारी:

शहर के सड़कों, सड़क किनारे के फ्लैंक आदि के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अमित अनुराग, एसडीओ खगड़िया।

फोटो: 2

कैप्सन: शहर के एमजी मार्ग में सड़क किनारे खड़ा टेम्पो, ई रिक्सा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें