अलग-अलग घटनाओं में डूबकर तीन की मौत
जिले चौथम व अलौली थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो बालकों सहित तीन लोगों की मौत हो...
जिले चौथम व अलौली थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो बालकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ गांव स्थित कटोरबा धार में डूबने से 85 वर्षीय वृद्घ हनुमान सिंह की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सरसवा पंचायत के शिशवा गांव में गड्ढे में डूबने से एक साढ़े तीन वर्षीय आदिल की भी डूबने से मौत हो गई। दोनों शवों को चौथम पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगडि़या सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के संबंध में तेलौंछ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार ने बताया कि 85 वर्षीय वृद्घ हनुमान सिंह रविवार को ही धान देखने के खेत की ओर निकला था। उसे कटोरबा धार पार कर जाना था। वृद्घ को परिजनों द्वारा काफी खोजा जा रहा था। इधर सोमवार को वृद्घ का शव कटोरबा धार में देखा गया। इसके बाद परिजनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। सूचना पर एसआई राम मोहन सिंह पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगडि़या भेज दिया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम यादव ने बताया कि शिशवा गांव में शौच करने के दौरान बालक गड्ढे में लुढ़क गया। काफी ज्यादा गड्ढा होने के कारण शिशवा गांव निवासी मो़. कुसो का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र की डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को परिजनों द्वारा गड्ढे से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को चौथम पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए खगडि़या भेज दिया गया। इधर थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि डूबने से दो की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वही अलौली थाना क्षेत्र में स्नान के दौरान डूबकर कालेश्वर राम के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत हो गई। बताया गया कि वह अपने गांव के निकट पुल पर से छलांग लगाकर नहा रहा था। जिसमें गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो अन्य बालकों द्वारा शोर मचाए जाने लगा। इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।