ऑटो पलटने से भागलपुर की महिला समेत तीन लोग जख्मी, किया भर्ती
गौछारी के निकट शनिवार को एक टेंपो पलटने से एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी में भागलपुर जिले के शंकर मंडल की पत्नी उर्मिला देवी, विशाल कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं। तीनों...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 19 Jan 2025 03:31 AM
खराड़िया। नगर संवाददाता एनएच 31 गौछारी के निकट शनिवार को टेंपो के पलट जाने के कारण एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान भागलपुर जिले के तीनटंगा गांव के रहने वालेशंकर मंडल की पत्नी उर्मिला देवी, खरीक थाना क्षेत्र के रतनपरा गांव के रहने वाले विशाल कुमार व रोहित कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा जा रहा है कि तीनों एक ऑटो से महेशखूंट से नवगछिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी के निकट टेंपो पलट गई और तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।