Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsThere may be a tota of vaccine in the district

जिले में टीका का हो सकता है टोटा

इसमें से अलौली प्रखंड में 7535 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। जबकि बेलदौर में 8160 लोग, चौथम में 6067, गोगरी में सर्वाधिक 9990, खगड़िया सदर पीएचसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 7 April 2021 04:23 AM
share Share
Follow Us on

अब तक जिले को मिल चुका है 6153 वाइल वैक्सीन

5 मार्च तक हो चुका है 57 हजार 51 लोगों को टीका

खगड़िया। नगर संवाददाता

एक ओर कोरोना के मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज हो गई है तो दूसरी ओर टीकाकरण चल रहा है लेकिन टीका के लिए वैक्सीन की किल्लत मुश्किलें बढ़ा सकती है। जिले में अब वैक्सीन खत्म होने के कगार पर है। हालांकि जिले से वाइल लाने के लिए पटना भेजा गया है। लेकिन राज्य स्तर पर ही वैक्सीन की कमी होने से परेशानी बढ़ी हुई है। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले को 6103 वाइल मिल चुकी है। इसमें से 5 मार्च तक 57 हजार 51 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। यानि पांच मार्च तक 5705 वाइल वैक्सीन खत्म हो चुका है। वहीं छह मार्च को बचे हुए वाइल से टीकाकरण किया गया।

किस प्रखंड में कितने लोगों का हुआ है टीकाकरण : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में प्रथम डोज व दूसरे डोज लेने वाले लोगों का आंकड़ा 57 हजार 51 हो चुका है। इसमें से अलौली प्रखंड में 7535 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। जबकि बेलदौर में 8160 लोग, चौथम में 6067, गोगरी में सर्वाधिक 9990, खगड़िया सदर पीएचसी में 8074, मानसी में 3285, परबत्ता में 8669, सदर अस्पताल में 5101 व शहीद प्रभुनारायण अस्पताल में 170 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें से प्रथम फे ज 16 जनवरी को हुए टीकाकरण के शुरूआत के बाद स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए डॉक्टरों व क र्मियों का टीकाकरण किया गया था। जबकि दूसरे फेज में फ्रंट लाईन वर्करों को दिया गया। फिर सीनियर सीटिजनों का टीकाकरण किया गया। वर्त्तमान में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

प्रतिदिन 40 जगहों पर टीकाकरण का रखा गया है लक्ष्य : अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण को लेकर प्रतिदिन 40 जगहों पर वैक्सीनेशन साइट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इन केन्द्रों पर प्रतिदिन 150 से 200 लोगों तक का टीकाकरण करना है। जानकारी के अनुसार जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल व सदर अस्पताल में स्थायी टीकाकरण केन्द्र है तो शेष बचे हुए 32 स्थानों पर पंचायत अथवा नगर क्षेत्र में माइक्रोप्लान के हिसाब से टीकाकरण किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक कवरेज हो सके।

सदर पीएचसी केन्द्र पर शाम में मची थी अफरा तफरी : पुरानी सदर अस्पताल परिसर में सदर पीएचसी का टीकाकरण केन्द्र स्थल बनाया गया है। यहां काफी संख्या में टीका लेने के लिए लोग पहुंचे हुए थे। हालांकि शाम के चार बजने के बाद भी काफी संख्या में टीकाकरण के लिए लोग प्रतीक्षारत थे। लेकिन टीकाकरण के निर्धारित समय समाप्त होने की स्थिति में जब स्वास्थ्य कर्मियों ने बचे हुए लोगों को दूसरे दिन आने की बात कही तो वे लोग भड़क गए और आज ही टीका लेने की बात कहने लगे। इसके बाद प्रतीक्षारत सभी लोगों का कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें