Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTeachers Pending Salary Camp on February 27 in Khagaria District

शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन का मामला के लिए 27 फरवरी को कैंप, कर्मी प्रतिनियुक्त

ोज तीन:शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन का मामला के लिए 27 फरवरी को कैंप, कर्मी प्रतिनियुक्तशिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन का मामला के लिए 27 फर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 25 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन का मामला के लिए 27 फरवरी को कैंप, कर्मी प्रतिनियुक्त

शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन का मामला के लिए 27 फरवरी को कैंप, कर्मी प्रतिनियुक्त ोज तीन:

एएनएम की बैठक

स्थान: सदर पीएचसी

समय: 10:00 बजे

शिव चर्चा

स्थान: रेडक्रॉस के समीप

समय: 03:00

महाआरती

स्थान: रामजानकी ठाकुरबाड़ी

समय: 07:00 बजे संध्या

तापमान:

अधिकतम : 28

न्यूनतम: 11

सूर्योदय : 06:12

सूर्यास्त: 05:43

शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन का मामला के लिए 27 फरवरी को कैंप, कर्मी प्रतिनियुक्त

शिक्षक दरबार में बकाया वेतन के लिए शिक्षक जमा करें आवेदन: डीईओ

जिले के शिक्षक साक्ष्य के साथ आवेदन करेंगे जमा

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

खगड़िया जिले में शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन भुगतान मामले को त्वरित निष्पादित करने के लिए आगामी 27 फरवरी को शहर स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में शिक्षक दरबार लगाया जाएगा। शिक्षक दरबार में शिक्षक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक पहुंचकर साक्ष्य सहित आवेदन जमा कर सकते हैं। जमा आवेदनों का अवलोकन खुद डीईओ कर जल्द निष्पादित करेंगे। संबंधित शिक्षकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाया गया है। जिस पर अलग अलग शिक्षा कर्मियों को प्रतिनियुक्त किए गए हैं, ताकि शिक्षकों को किसी तरह की समस्या नहीं हो। खगड़िया डीईओ की इस पहल को शिक्षक सराह रहे हैं। शिक्षक दरबर में सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान, ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित आवेदन साक्ष्य सहित जमा लिया जाएगा। डीईओ ने आवेदन जमा को लेकर निकले गए पत्र में साफ किया है कि चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश का स्वीकृति आदेश, ईपीएफ की स्थिति में इस 26 फरवरी को डाउनलोड पासबुक और लंबित अवधि से वेतन बंद की स्थिति में वेतन बंद का कारण सहित सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र की स्वभिप्रमानित छाया प्रति आवेदन के साथ देना होगा। हालांकि अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती से सम्बंधित आवेदन नहीं लिया जाएगा। आवेदन जांच कर जल्द ंलबित वेतन का हाोगा भुगतान: इसके लिए 27 फरवरी को शिक्षक दरबार लगाकर ऐसे शिक्षकों से साक्ष्य के साथ आवेदन जमा लिया जाएगा। जिसकी जांचकर जल्द भुगतान की जाएगी। इसके लिए प्रखंडवार अलग अलग शिक्षा विभाग के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। शिक्षक कैम्प में पहुंचकर आवेदन जमा करें। ताकि बकाया वेतन भुगतान का मामला जल्द निष्पादित किया जा सके।

शिक्षक दरबार के लिए अलग-अलग रहेंगे प्रखंडवार काउंटर: शिक्षक दरबार में प्रखंडवार अलग- अलग काउंटर रहेगा। जहां जिले के ऐसे सभी शिक्षक 27 फरवरी को शहर स्थित जेएनकेटी स्कूल परिसर में पहुंचकर आवेदन जमा करेंगे। इसके लिए डीईओ ने अलग अलग कर्मी को प्रखंड अनुसार प्रतिनियुक्त किया है। बता दें कि सदर प्रखंड के लिए डीईओ ऑफिस के ओएस अरविंद लोचन को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं परबत्ता ब्लॉक के लिए हेड लिपिक आनन्द कुमार, बेलदौर के लिए स्थापना लिपिक राजीव कुमार, अलौली काउंटर के लिए लिपिक विवेक भारद्वाज, गोगरी के लिए माध्यमिक शिक्षा लिपिक संजय कुमार सिंह, मानसी के लिए योजना एवम लेखा लिपिक सुधा देवी और चौथम ब्लॉक सहित माध्यमिक और प्लस टू शिक्षकों के आवेदन जमा के लिए एसएसए के एआरपी अमरेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बोले अधिकारी:

जिले के अभी कोटि के शिक्षकों की किसी तरह की वेतन भुगतान बकाया और लंबित है जल्द निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए साक्ष्य के साथ आवेदन कैंप में करना होगा।

अमरेंद्र कुमार गोंड, डीईओ, खगड़िया।

ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत,्रपहचान में जुटी पुलिस

खगड़िया, एक प्रतिनिधि

जिले के मानसी-महेशखूंट रेलखंड के चुकती गांव के पास सोमवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी गई। घटना पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत ट्रेन से होने की बात कही गई। मानसी प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी ठाठा सरपंच ने बताया कि घटना की सूचना जीआरपी व स्थानीय थाना को दी गई। इधर मानसी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सूचना पर अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय थाना को भी घटना की जानकारी दी गई है। जिससे जल्द पहचान हो सके।

बेलदौर: किराना दुकान में चोरी, दिया आवेदन

बेलदौर, एक संवाददाता।

दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी रंजन शर्मा की पत्नी कविता देवी ने चाोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज के लिए सोमवार को थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने आटा चक्की मशीन सह किराना दुकान में प्रवेश कर चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना गत गत 20 फरवरी की देर रात की बताई गई है। आवेदिका के मुताबिक उसकी दुकान पंचायत के वार्ड नंबर आठ थलहा गांव में है। जिसमें अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से दुकान सह आटा चक्की घर में प्रवेश कर नकद आठ हजार रुपए के साथ ही समान की चोरी कर पिछवाड़ा में एक कट्ठा जमीन में लगे आलू के फसल के साथ ही आटा चक्की से जुड़े कई संयंत्रों को तबाह कर दिया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पेज पांच की लीड:

देश में महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में माकपा ने किया प्रदर्शन

देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में माकपा ने किया प्रदर्शन

जिले के अलौली,खगड़िया सदर व चौथम में हुआ आयोजन

भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व दिव्यांगजनों को ढाई हजार पेंशन की मांग।

खगड़िया, एक प्रतिनिधि

सीपीआईएम के राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को जिले के खगड़िया, अलौली और चौथम अंचल कार्यालय पर मंहगाई, बेरोजगारी, वर्षों से बसे भूमिहीनों एवं बेघर जरूरतमंद भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा आंदोलन के माध्यम से पूर्व में दिए गए भूमिहीनों के आवेदनों की जांच कर कर भूमि उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। माकपा जिला सचिव ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी छह सौ रुपये प्रतिदिन एवं 200 दिन काम की गारंटी दी जाए। सर्वे दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर हो रही रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जाए। भदास में पुलिस थाना स्थापित किया जाए तथा तमाम विधवा, वृद्ध व दिव्यांग को ढाई हजार प्रति माह नियमित पेंशन दिया जाए। वहीं खगड़िया शहर में जल निकासी की व्यवस्था एवं रैन बसेरा का निर्माण करने की भी मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी पर रोक जॉब कार्ड में धांधली के सवाल पर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

अलौली में नारे लगाते हुए निकाला जुलूस: वही सीपीआईएम अलौली के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला, जो अलौली अंचल कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। बाद में अंचल परिसर में ही प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई। जिसकी अध्यक्षता अमर कुमार यादव ने की। जबकि सीपीआईएम जिला कार्यालय खगड़िया से हजारों लोगों ने सीपीआईएम खगड़िया के बैनर तले उपरोक्त सवालों पर ही विशाल जुलूस निकाला। जो अक्रोशपूर्ण नारेबाजी के साथ खगड़िया अंचल कार्यालय पहुंचा। खगड़िया सदर अंचल पहुंच कर प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शन सभा का रूप ले लिया। जिसकी अध्यक्षता अजहर अंजुम ने की। दोनों अंचलों पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों के चलते मंहगाई आसमान छू रही है। जिस कारण इंसान के सभी जीवनोपयोगी सामानों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। गरीबों की थाली से दाल, सब्जी जैसे जरूरी आहार गायब हो गए हैं। पिछले 9 वर्षों से मोदी सरकार के द्वारा युवाओं को नौकरी देने की बात डपोरसंखी साबित हुई, बल्कि उल्टे सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई। जिसके चलते बेरोजगारी का दर भारत में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। लोगों के सभी तरह के रोजगार को बंद कर दिए गए हैं,जिस कारण आम लोगों के जेब की क्रय शक्ति घट गई है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार एक के बाद एक सरकारी सेक्टरों को माटी के भाव देश के सिर्फ दो बड़े कॉरर्पोरेटो के हवाले कर रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। ईडी,सीबीआई और दूसरे जांच एजेंसियों का इस्तेमाल सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं को डराने के लिए करती है,वहीं भाजपा नेता या भाजपा में शामिल होने वाले भ्रष्ट नेताओं को क्लीन चिट देने में इस्तेमाल करती है।

देश के असल मुद्दे से ध्यान भटका रही है केन्द्र सरकार: असल मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दिन रात हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरती माहौल बनाने में केन्द्र सरकार लगी रहती है। वर्ष 2024 का आम चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकता से घबराकर नरेन्द्र मोदी लोगों को भ्रमित करने के लिए एक देश एक चुनाव की बात कर रहा है। उन्होंने बिहार सरकार को भी आरे हाथों लेते हुए कहा कि नौकरी और रोजगार के वादे को जल्द पूरा करना होगा।वहीं बिहार सरकार को अपने वादे के मुताबिक वर्षों से बसे गरीब भूमिहीनों और जरूरतमंद बेघर सभी भूमिहीनों को घोषणा के मुताबिक जल्द से जल्द 5 डिसमिल जमीन के पर्चे देने होंगे।उन्होंने कहा भूमिहीनों के इस मुद्दे पर हमारी पार्टी सहित सभी वामपंथी पार्टियां पिछले शाल से ही लगातार सड़क से लेकर सदन तक में संघर्षरत रही है। जिसके चलते सरकार को सभी बेघर भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का घोषणा करनी पड़ी। मगर अमल नहीं हो रहा है। जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अलौली के लक्ष्मीनगर, लक्ष्मीपुर, सिरसिया और रोंन में जबकि खगड़िया अंचल के लाभगांव, मारर , घरारी, मथुरापुर नवटोलिया, भदास, दाढ़ीआस नवटोलिया, बेला और सौरायडीह में वर्षों से बसे गरीब लोग हैं,जहां सरकार और प्रशासन ने कुछ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दे दिया। सड़क और स्कूल बना दिया। मगर वासगित का पर्चा देने में आनाकानी कर रही है। बिहार में सरकार बदल जरूर गई मगर सरकारी मिशनरियां पूर्व की भांति ही गरीब हितैषी योजनाओं में सुस्ती बरतती दिखाई देती है।

दाखिल खारिज व परिमार्जन में हो रही लूट: आज भी अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज और परिमार्जन में भारी लूट मची है। स्मार्ट मीटर लगने से लोगों को बिजली के अनाप शनाप बिल का भुगतान करना पड़ता है। सभा समाप्ति के बाद दोनों अंचलों के सीओ से मिलकर पार्टी की प्रतिनिधिमंडल मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में अलौली में रामविनय सिंह, सुरेन्द्र पासवान, राजेन्द्र वर्मा, नीतीश कुमार , सुरेन्द्र सिंह, और अमर यादव शामिल थे,जबकि खगड़िया में सुरेन्द्र प्रसाद, उपेन्द्र महतो, मिथलेश केसरी, मनजीत कुमार नगर एलसी सचिव संजीव कुमार , पूर्वी एलसी सचिव अजहर अंजुम, रामविलास वर्मा,नीतू देवी, मुकेश कुमार,अमरेन्द्र कुमार और सरबन साह शामिल थे। वहीं अंचल चौथम धरना का नेतृत्व अंचल सचिव ललन प्रसाद रंजन और अमरेश कुमार ने किया। वही 25 फरवरी को बेलदौर परबत्ता और गोगरी अंचल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

फोटो: 1

कैप्शन: सोमवार को शहर में जुलूस निकालकर सदर अंचल कार्यालय जाते माकपा के प्रदर्शनकारी।

फोटो: 2

कैप्शन: सोमवार को अलौली में धरना को संबोधित करते माकपा जिला सचिव।

परबत्ता: माधवपुर के मुखिया पर मामला दर्ज

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार बिना प्रशासनिक अनुमति से गत 3 सें 6 फरवरी तक सरस्वती पूजा के दौरान गैर कानूनी तरीके से मेला आयोजित करने का आरोप है। उक्त मामले को लेकर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी के निर्देश एवं भेजे गए पत्र के आलोक में परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कांड संख्या 72 /2025 अंकित किया गया है। इधर मुखिया ने सोमवार को कहा कि मेला आयोजन को लेकर एसडीओ को आवेदन दिया था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की गोगरी एसडीओ के निर्देश के आलोक में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया की जा रहीं है।

महेशखूंट: छापेमारी में एक नशेड़ी गिरफ्तार

महेशखूंट। थाना क्षेत्र के खटहा से सोमवार को महेशखूंट पुलिस एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार नशेड़ी महेन्द्र मुनि का पुत्र पुरूषोत्तम कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया कि थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है। महेशखूंट में शराब कारोबारी व शराबी पर पुलिस की पैनी नजर है।

महेशखूंट: एक वारंटी को किया गिरफ्तार

महेशखूंट। थाना क्षेत्र के बदिया पकरैल निवासी कनीक मुनि को महेशखूंट पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार बताया कि कनीक मुनि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बेलदौर: मंदबुद्धि बालक लापता, दिया आवेदन

बेलदौर, एक संवाददाता

पनशलवा जीरोमाइल चौक से एक मंदबुद्धि बालक रविवार की सुबह से लापता हो गया है। जानकारी के मुताबिक पनशलवा गांव निवासी कुणाल चक्रवर्ती के बारह वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार अपने घर से कहीं भटक कर चला गया है, जो कि 36 घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी अपने घर नहीं लौट सका है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बालक का पूरा हुलिया एवं फोटो पुलिस को देकर उसकी तलाश करने की मांग की है, वहीं सोशल मीडिया पर फोटो एवं हुलिया वायरल कर बालक को ढूंढने में आवश्यक मदद करने का अनुरोध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें