Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाTeachers Meeting Addresses Issues in Chautham Demands for Transfer Policies and School Timing

स्थानांतरण व पोस्टिंग में पुरुष शिक्षकों को 10 अनुमंडल की जगह 10 पंचायतों का मिले विकल्प

चौथम में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ठुठी में एक बैठक हुई। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने स्थानांतरण पोस्टिंग में सुधार की मांग की। इसके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 13 Nov 2024 12:25 AM
share Share

चौथम। एक प्रतिनिधि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ठुठी में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की। मौके पर शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सरकार से इस तरह की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई। प्रखंड अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्थानांतरण पोस्टिंग में पुरुष शिक्षकों को दस अनुमंडल को हटाकर दस पंचायतों का विकल्प दिया जाय। वहीं शिक्षिकाओं को स्थानांतरण पोस्टिंग में 10 पंचायतों का हटाकर दस विद्यालयों का विकल्प दिया जाय। इसके अलावा मुख्यमंत्री के घोषणा के मुताबिक स्कूल का संचालन दस बजे से लेकर चार बजे तक करने की मांग किया गया। मौके पर शिक्षक जय प्रकाश ठाकुर, आशीष कुमार, मो रेहान अहमद कादरी, अनिल कुमार, उमेश कुमार, महेश चंद्र भारती, गोविंद कुमार, मनोहर पासवान, विक्रम कुमार, विष्णुदेव कुमार, संगीता कुमारी, अंशु कुमारी, दीक्षा कुमारी आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें