Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTeacher Transfer Applications Deadline Extended Khagaria Education Department Updates

स्थानांतरण व पोस्टिंग के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक

स्थानांतरण व पोस्टिंग के लिए आवेदन 15 दिसंबर तकस्थानांतरण व पोस्टिंग के लिए आवेदन 15 दिसंबर तकस्थानांतरण व पोस्टिंग के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 7 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षकों की स्थानांतरण व पोस्टिंग को लेकर ई शिक्षाकोष पोर्टल प ऑनलाइन आवेदन आगामी 15 दिसंबर तक होगी। बता दें कि गत पहली दिसंबर से आवेदन कराया जा रहा है। जाहिर है कि पूर्व में गत 22 नवंबर तक किए गए आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। अब नए सिरे से इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है। जाहिर है विभाग ने अब किसी विशेष समस्या से ग्रसित शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए आवेदन करने का अवसर दिया है।

अलौली प्रखंड में हेडमास्टरों की बैठक होगी आज

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनवाने में धीमी गति पर हेडमास्टरों की बैठक कर क्लास लगाई जाएगी। इसको लेकर डीईओ अब सात दिसंबर को अलौली प्रखंड में एचएम सहित डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईसीटी इंस्ट्रक्टर व बीपीएम के साथ बैठक करेंगे। वहीं सदर प्रखंड में आगामी नौ दिसंबर को बैठक की जाएगी। जबकि मानसी प्रखंड अंतर्गत एचएम व अन्य की बैठक आगामी 10 दिसंबर को निर्धारित है। इधर शुक्रवार को चौथम प्रखंड में बैठक ली गई।

गोगरी: शॉर्टसर्किट से लगी आग से घर का सामान जला

गोगरी, एक संवाददाता

गोगरी प्रखंड के पौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलतारा पंचायत के वार्ड नम्वर-4 निवासी सकलदेव सिंह के घर मे शार्ट सर्किट से लगी आग में घर मे रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। घटना शुक्रवार की है। पंचायत के मुखिया मृत्युंजय सिंह ने बताया कि घर में शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग लग गई। जिससे घर मे रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए।। आग की लपटें घर के बगल सटे भुस्कार में लग जाने से लपटें और तेज हो गया। पैक्स अध्यक्ष रघुवंश यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास कर रहे थे, लेकिन भुस्खार में आग लगने से लपटे और तेज हो रही थी। मौके पर अग्निशामक यंत्र पहुंचकर आग पर काबू पाया। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांचोपरांत आपदा कोष से सहायता राशि दी जाएगी।

फ्लायर:

बीज के थोक विक्रेता का लाइसेंस रद्द, गोगरी में भी खाद दुकानदार पर कार्रवाई

जांच के दौरान नियम के विरुद्ध बीज के स्टॉक रखे जाने पर पूछा गया था स्पष्टीकरण

कृषि विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से मचा हड़कंप

खगड़िया, नगर संवाददाता।

जिले के एक थोक बीज विक्रेता समेत दो दुकानादारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्रवाई की है। डीएओ ने शुक्रवार को बताया कि थोक बीज विक्रेता दीपक फर्टिलाइजर के बीज के लाइसेंस को रद्द किया गया है। वहीं गोगरी के लक्ष्मी नगर हाट के पंकज इंटरप्राइजेज के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों जेडीए मुंगेर ने दीपक फर्टिलाइजर के बीज के स्टॉक को लेकर दुकान एवं गोदाम का जांच किया था। जांच में नियम के विरुद्ध पर्याप्त मात्रा में विभिन्न वेराइटी के बीज का स्टॉक मिला था। इसके बाद डीएओ ने स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण के जवाब मिलने के बार चार दिसंबर को मामले की सुनवाई की गई थी। निरीक्षण में बगैर स्रोत के बीज का स्टॉक मिला था। इसके बाद स्पष्टीकरण का जबाव संतोषप्रद नहीं मिला था। समीक्षा में पाया गया कि बीज अधिनियम 1966 का उल्लंघन करते हुए कृषक हित में प्रतिकूल कार्य किया जाता है। इसको लेकर बीज की अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए अगले 30 दिनों के अंदर स्टॉक को शुन्य करने का निर्देश दिया गया है।

गोगरी के खाद बीज दुकान का भी लाइसेंस किया रद्द: गोगरी प्रखंड के लक्ष्मी नगर हाथ के खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठान पंकज इंटरप्राइजेज के लाइसेंस को डीएओ ने रद्द कर दिया है। वहीं कृषि समन्वयक प्रभात कुमार विद्यार्थी को डीएओ ने निर्देश दिया है कि प्रतिष्ठान के बिक्री केन्द्र एवं गोदाम में भंडारित सभी प्रकार के उर्वरक का जिम्मेनामा तैयार कर 30 दिनों के अंदर बिक्री करते हुए संबंधित कंपनी के ई पॉश मशीन वापस करवाते हुए प्रतिवेदन दें। बताया जा रहा है कि पंकज इंटरप्राइजेज के संचालक के विरुद्ध निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उवर्रक बिक्री करने, बिक्री पंजी में किसानों के नाम पर अत्यधिक मात्रा में उर्वरक के उठाव व ई पॉश मशीन एवं भंडार के मिलान करने पर अंतर पाए जाने आदि का मामला प्रकाश में आया था। इसी मामले में दुकानदार से स्पष्टीकरण तलब किया गया था और स्पष्टीकरण के जबाव संतोषजनक नहीं होने के कारण लाइसेंस को रद्द कर दिया गया।

बोले अधिकारी :

नियम के विपरीत खाद दुकानों के संचालक करने वालों का चिन्हित किा जा रहा हे। खाद व बीज की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

अविनाश कुमार, डीएओ, खगड़िया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें