Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTalent Shines at Khagaria s 100-Meter Race for a Drug-Free India

सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजी

सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजीसौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजीसौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजी

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा ने मारी बाजी

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के ऐतिहासिक मानसी रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार को आयोजित 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में टीकरामपुर की प्रतिभा कुमारी ने बाजी मारी। वही द्वितीय स्थान पर अंजलि कुमारी व तृतीय स्थान पर चकहुसैनी की लीजा भारती रही। आयोजक व नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि इसके बाद अगले महीने मार्च में बालकों का नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाली टीकारामपुर की धाविका प्रतिभा कुमारी की तारीफ करते हुए कहा कि उक्त ग्रुप की सबसे कम उम्र की धाविका ने परचम लहराया है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि चौथम विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि बिहार पैनल के रेफरी कैलाश कुमार पंडित थें। इनके द्वारा प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले धावक को मेंडल और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पाठ्य सामग्री राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति, आवास बोर्ड खगड़िया की ओर से देकर सम्मानित किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खगड़िया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह थें। मौके पर मानसी हीरोज टीम के खिलाड़ी मनीष कुमार, सन्नी कुमार, बैजू कुमार, विकास कुमार, गोलू कुमार, पंकज कुमार, मानसी रेल कर्मचारी सुनील कुमार सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें