Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsStudents Protest for Midday Meal No Fruits or Eggs Provided in Bihar School

परबत्ता: फल व अंडा से वंचित स्कूली छात्रों ने किया सड़क जाम

परबत्ता: फल व अंडा से वंचित स्कूली छात्रों ने किया सड़क जामपरबत्ता: फल व अंडा से वंचित स्कूली छात्रों ने किया सड़क जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 21 Dec 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

परबत्ता। एक प्रतिनिधि मध्याह्न भोजन में फल व अंडा से वंचित प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, बैसा के दर्जनों छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। मौक़े पर छात्र गत दो सप्ताह से एमडीएम में फल व अंडा नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। इधर छात्र व छात्राओं के अभिभावको ने बताया कि मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है। यहां तक कि शुक्रवार को ना ही मौसमी फल मिल पाता है और ना ही अंडा ही दिया जाता है। अगर कभी भोजन मिलता भी है तो भरपेट नहीं मिलता है। वही ग्रामीण इंदल यादव, आजाद, मो. आबिद, विजय चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव शुक्रवार को अंडा नहीं दिया जाता है। इस बाबत रसोईया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजाधर पंडित द्वारा बच्चों को अंडा नहीं दिया जाता है। वहीं बच्चे एवं अभिभावक द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ में जमकर नारेबाजी भी की गई। कुछ बच्चों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावक के जाने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है कि किसी के पास स्कूल की शिकायत किया तो नाम काट दिया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजाधर पंडित से बताया कि स्कूल के शिक्षा समिति के अध्यक्ष बेबी देवी के पति द्वारा अंडा, मौसमी फल देने पर रोक लगा दिया गया है। शुक्रवार को फल देते, लेकिन आधार कार्ड बनाने का अंतिम दिन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें