खगड़िया : ठंड से वर्ग पांच की छात्रा की तबीयत बिगड़ी, भर्ती
परबत्ता के प्राथमिक विद्यालय श्री रामपुर ठुठी कुर्मी टोला तेमथा में एक छात्रा अनुराधा कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हेडमास्टर चन्दन यादव ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया और अभिभावकों को सूचित किया।...
परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय श्री रामपुर ठुठी कुर्मी टोला तेमथा में गुरुवार को वर्ग पांच की छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई। पीड़ित छात्रा थाना क्षेत्र कुर्मी टोला निवासी वर्ग पांच की छात्रा अनुराधा कुमारी बताई जा रही है। इधर प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला तेमथा के हेडमास्टर चन्दन यादव ने बताया कि कक्षा में ही छात्रा अनुराधा कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस पर तत्काल रसोइया आदि के सहयोग सें प्राथमिक उपचार किया गया। इसी बीच छात्रा के अभिभावक को सूचना दी गई। अभिभाक के स्कूल आते ही छात्रा को इलाज के लिए परबत्ता बाजार भेज दिया गया। जहां छात्रा का प्राथमिक उपचार फिलहाल एक प्राइवेट क्लिनिक में परिजनों द्वारा कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।