Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाStole attempt on Manasi s Balha Gramin Bank

मानसी के बलहा ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास

मानसी थाना क्षेत्र के बलहा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में शनिवार की मध्यरात्रि चोरों ने चोरी का प्रयास किया। बैंक का ताला नहीं खुलने से चोर अपने मंसूबे में असफल...

हिन्दुस्तान टीम खगडि़याSun, 3 Feb 2019 12:22 AM
share Share

मानसी थाना क्षेत्र के बलहा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में शनिवार की मध्यरात्रि चोरों ने चोरी का प्रयास किया। बैंक का ताला नहीं खुलने से चोर अपने मंसूबे में असफल रहे।

जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि के आसपास चार की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने गैस कटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। गैस कटर से ताला काटने के दौरान उसकी घुंडी और अंदर चिपक गया। जिससे चोर ताला काटने में असफल रहे। खटखटाहट की शोर पर जगे लोगों की आहट पर चोर भागने में सफल रहे। चोरों की संख्या चार बतायी जा रही है। सभी अपने-अपने चेहरे ढके हुए थे। बताया गया कि बैंक में तीन गेट लगा हुआ है। जिसमें चदरा का पहला गेट चोरों द्वारा गैस कटर से काटा जा रहा था। गेट मजबूत रहने के कारण चोर आसानी से घटना को अंजाम देने में असफल रहे। सूचना पर पहुंची मानसी पुलिस ने बैंक का जायजा लिया। घटना को लेकर शाखा प्रबंधक बीडी गुप्ता ने मानसी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिसमें बैंक की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बैंक खोलकर पहले सभी चीजों का जायजा लिया। बैंक के सभी चीजों को उन्होंने सुरक्षित बताया। इधर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि चोरों की जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी होगी। उल्लेखनीय है कि बैंक के सामने ही पोस्ट ऑफिस भी है। चोरों द्वारा सरकारी संस्थान को अपना निशाना बनाए जाने से बलहा बाजार के अन्य लोग भी भयभीत हो गए हैं। लोगों ने पुलिस से बलहा बाजार में गश्त बढ़ाने की जरूरत बतायी। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें