परबत्ता : सच्चे मन से भक्तों की मांगी गई मन्नतें मां काली करती है पूरी
परबत्ता : सच्चे मन से भक्तों की मांगी गई मन्नतें मां काली करती है पूरीपरबत्ता : सच्चे मन से भक्तों की मांगी गई मन्नतें मां काली करती है पूरीपरबत्ता :
परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के नयागांव पंचखुंट्टी व सिरिया टोला की मां काली मंदिर अपना खास महत्व है। इधर नयागांव में दशकों से काली पूजा को श्रद्धा व भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इन दोनों मंदिरों का अपना एक विशेष महत्व है। शिक्षक गिरधारी नवीन, धीरज सिंह आदि ने बताया कि सिरिया टोला नयागांव में मां काली की पूजा का पुराना इतिहास है। मां की महिमा अपरंपार है। यहां जो भी भक्तजन सच्चे मन से मन्नतें मांगते हैं माता उनकी मनोकामनाएं पूर्ण अवश्य करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज मसूदन पोद्दार, मिश्री पोद्दार,कारू पोद्दार, छंगूरी पोद्दार, भुजंगी पोद्दार, उचित पोद्धार आदि ने लगभग 130 वर्ष पूर्व पूजा-अर्चना शुरू की थी। जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोग पूजन को श्रद्धा व भक्ति के साथ मानते आ रहे हैं। पहले यह मंदिर फूस का था। उसके बाद खपरैल एवं आज छत के नीचे मां की आराधना हो रही है। यहां पंडित मंटू मिश्र के देखरेख में पूजा होती है। तीन दिनों तक पूजन पाठ के साथ मेला का आयोजन किया जाता है। साथ ही रात्रि में दो दिनों तक बाल कलाकारों के द्वारा अभिनय का मंचन किया जाता है। मां की प्रतिमा को दीवाली के दिन अमावस्या की रात्रि पिंडी पर स्थापित किया जाता है।
वर्ष 1922 से मां काली की पूजा करते आ रहे हैं लोग : ग्रामीणों के मुताबिक नयागांव पंचखुंट्टी में भक्तजन 1922 से मां काली की पूजा करते आ रहे हैं। वर्ष 1978 में गंगा में कटाव के कारण 1983 ई. में गोगरी नारायणपुर तटबंध पर पूजा शुरू की गई। पुन: नयागांव पंचखुंट्टी में मंदिर निर्माण कर पूजा-अर्चना की जा रही है। वर्तमान में पंडित मनोज मिश्र के द्वारा पूजन किया जा रहा है। मां काली मंदिर नयागांव पंचखुंट्टी के सदस्य उपसरपंच ज्योतिन्द्र मंडल, उमेश साह, शिक्षक बाल्मिकी ठाकुर, रामनरेश ठाकुर, विकास कुमार, अजय कुमार, छबीला ठाकुर, प्रभाकर मिश्र, रामचंद्र मिश्र, मुन्ना सिंह आदि ग्रामीणों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।