Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाSelection Termination Looms Over Anganwadi Helpers in Parbatta

परबत्ता: चार सहायिकाओं पर लटकी चयन मुक्ति की तलवार

परबत्ता में चार आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं पर चयन मुक्ति की तलवार लटकी हुई है। ये सहायिकाएं 5 से 8 वर्षों से अनधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रही थीं। विभागीय कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 22 Nov 2024 01:04 AM
share Share

परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित चार आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सहायिकाओं पर चयन मुक्ति की तलवार लटकी हुई है। चयन मुक्त किए जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिकाओ में केंद्र संख्या 121 की सहायिका जानकी देवी, केंद्र संख्या 45 की सहायिका संचोला देवी, केंद्र संख्या 120 की सहायिका रेहाना खातून व केंद्र संख्या 5 की सहायिका ललिता देवी शामिल है। विभाग की रिपोर्ट की मानें तो ये लोग 5, 6 व 8 वर्षों से अनधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे थे। इससे सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन चारों आगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का बुलाना, केंद्र की सफाई, एमडीएम आदि का संचालन करने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। विदित हो कि गत 15 दिनों सें अनधिकृत रूप सें अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं करने की स्थिति में उस पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित ह। इसके बावजूद भी इतने लंबे समय सें टाल मटोल प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें