परिजनों की चीत्कार से दहला संसारपुर घाट
मंगलवार को किसी को यह पता नहीं था कि वे लोग अपने घरों के लिए तो निकले हैं, लेकिन वापस नहीं पहुंच पाएंगे। दियारा के लोगों को नदियों की जलस्तर में वृद्धि के बाद नाव ही आवागमन का एकमात्र सहारा...
मंगलवार को किसी को यह पता नहीं था कि वे लोग अपने घरों के लिए तो निकले हैं, लेकिन वापस नहीं पहुंच पाएंगे। दियारा के लोगों को नदियों की जलस्तर में वृद्धि के बाद नाव ही आवागमन का एकमात्र सहारा है।
कोई अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर वापस घर जा रही थी तो कोई घर के लिए सामानों की खरीदारी कर। मानसी थाना खेक्ष के एनएच 31 के पांच किलोमीटर के निकट गंडक घाट पर क्षमता से अधिक लोग बैठे थे और उस पर एक बाइक भी लदी थी। गांव व टोले तक जाने के लिए नाव तो खुली लेकिन बीच मंझधार में ही नाव तेज हवा के कारण अचानक पलट गई। इसमें कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाई तो किसी ने अपनी जान गंवा दी। अपने परिजनों की मौत के सदमे से आहत परिवार अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को संसारपुर घाट पर पहुंचे थे। वहां पहुंचने के साथ ही परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे। किसी ने अपनी बहन गंवाया था तो किसी ने अपनी बेटी। कोई अपना भाई गंवाया था तो कोई अपना पिता। ऐसे में अपनों की मौत को सदमा को कैसे बर्दाश्त किया जा सकता था? परिजनों के क रूण कं्रदन से पूरा संसारपुर घाट पर जुटे लोगों के चेहरे नम थे। हर कोई इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे थे। लोगों ने कहा कि यह वीभत्स घटना है।
अपने पिता की मौत पर दहाड़ मारकर रो रही थी मनीषा : 12 वर्ष की मनीषा अपनी मौसी के यहां पसराहा में रह रही थी। जैसे ही उसे यह पता चला कि उसके पिता रविन्द्र ठाकुर की मौत नौका दुर्घटना में हो चुकी है वह मौसी के साथ अपने पिता के शव को देखने के लिए संसारपुर घाट पहुंची थी। जब उसके पिता का शव निकला वह नदी किनारे दौड़ पड़ी।
सदर सीओ से जवाब तलब: गंडक नदी में नाव हादसे के बाद एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने सदर सीओ से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संसारपुर से पूरब एक अपारंपरिक घाट से विक्रमपुर दियारा के लिए देर शाम नाव खुली थी। इस नाव का न तो निबंधन था और क्षमता से अधिक यात्री भी सवार थे। निबंधित नावों के ही परिचालन को लेकर पूर्व में भी निर्देश दिया गया है। कहा कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब दें। वही दूसरी ओर मानसी सीओ अरुण कुमार सरोज ने एक नाविक के विरुद्ध मानसी थाना में मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।