तीन नाबालिग का रेस्क्यू किया
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने तीन नाबालिगों को रेस्क्यू किया। ये बच्चे बिना अभिभावक के अकेले घूम रहे थे और अलौली थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। आरपीएफ ने उन्हें संरक्षण गृह में सुपुर्द...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 13 Jan 2025 02:25 AM
खगड़िया। आरपीएफ ने रविवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर रविवार को अकेले घुमते हुए तीन नाबालिग का रेस्क्यू किया। आरपीएफ उप निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान, प्रधान आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी अविनाश कुमार गश्त कर रहे थे। इसी बीच बिना अभिभावक के तीन नाबालिग को देखा। पूछताछ करने पर अलौली थाना अंतर्गत के 13 वर्षीय व दस वर्षीय बालक बताया। बताया कि वह सभी राजकीय अंबेडकर आवासीय अनुसूचित जाति प्लस टू स्कूल अलौली में पढ़ता है। वह सभी भागकर खगड़िया स्टेशन चला आया है। जिस पर आरपीएफ ने तीनों बच्चों को संरक्षण गृह में रखने के लिए सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।