Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsRoute chart of e-rickshaw will be determined

ई-रिक्शा का रूट चार्ट होगा निर्धारित

शहर की सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ई रिक्शा का रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को नगर परिषद सभाकक्ष में आयोजित नप बोर्ड की बैठक में ली गई। बैठक में बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 19 Nov 2019 12:29 AM
share Share
Follow Us on

शहर की सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ई रिक्शा का रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को नगर परिषद सभाकक्ष में आयोजित नप बोर्ड की बैठक में ली गई। बैठक में बताया गया कि सड़क अतिक्रमण होने के कारण लोगों को रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। बैठक में शहर में अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को पहल करने की बात नप सभापति सीता देवी ने कही।

उन्होंने कहा कि शहर के सड़कों के अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्य योजना तैयार हो। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राजीव गुप्ता ने कहा कि शहर में लगभग तीन हजार ई रिक्सा का परिचालन हो रहा है। इसके लिए जल्द ही जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ बैठक कर एक रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा। जिससे किस रूट में कितने ई रिक्सा का परिचालन हो जिससे जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके।

बैठक के दौरान शहर के लक्ष्मी सिनेमा रोड के निकट से राजेंद्र चौक तक टेम्पो व ई रिक्सा द्वारा सवारी को बैठाने के कारण जाम पर चर्चा हुई। वहीं सदस्यों ने कहा कि जिसे जाम हटाने की जिम्मेवारी दी गई है वे ही कथित रूप से वसूली कर रहे हैं। इस स्थिति में शहर सेे कैसे अतिक्रमण दूर होगा? इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत है।

ड्रेनेज व सिवरेज को लेकर भी बनेगा डीपीआर : शहर में बीते माह हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति हो गई थी। इसके स्थायी निदान को लेकर सदस्यों ने ड्रेनेज एवं सिवरेज की समुचित व्यवस्था के लिए जल्द से जल्द डीपीआर बनाने की बात कही। जिससे ड्रेनेज एवं सिवरेज बनने से जलजमाव की समस्या दूर हो सकेगी। वहीं बैठक के दौरान शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने में हो रहे अनावश्यक विलंब को दूर करने के लिए नगर परिषद खगड़िया की एक टीम गठित की गई। जो नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना जाकर समस्या के निदान पर वार्ता करेंगें। स्ट्रीट लाइट लगाने का काम 18 माह पहले बिहार सरकार द्वारा गुजरात की कम्पनी ईईएसएल कम्पनी को दिया गया है।

वेडिंग जोन पर हुई चर्चा : शहर में वेडिंग जोन को व्यवस्थित करने पर भी चर्चा की गई। जिससे सब्जी व अन्य दुकानें व्यवस्थित हो सके। इसके अलावा बरसात के कारण शहर के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत या नये निर्माण के लिए सूची तैयार कर विभाग को भेजे जाने की भी स्वीकृति दी गई। बैठक के दौरान सदस्यों ने सबके लिए आवास योजना पर भी चर्चा हुई। बाढ़ व बरसात के कारण धीमी हुई रफ्तार को तेज करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान कार्यादेश जल्द वितरण करने का निर्णय लिया गया।

वहीं सात निश्चय योजनाओं के तहत हर घर नल का जल योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर नप उपसभापति सुनील कुमार पटेल, स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, वार्ड पार्षद सोहन चौधरी, रणवीर कुमार, शिवराज यादव, दीपक कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, नवीन कुमार तुलस्यान, रिंकी देवी, मृदुला साहु, सरोजनी देवी, शिवराज यादव, कमली देवी, लूसी खातुन, लीना श्रीवास्तव, हेमा भारती, रूपा आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें