परबत्ता: राहगीर का बदमाशों ने छीना मोबाइल व नकदी
परबत्ता: राहगीर का बदमाशों ने छीना मोबाइल व नकदीपरबत्ता: राहगीर का बदमाशों ने छीना मोबाइल व नकदीपरबत्ता: राहगीर का बदमाशों ने छीना मोबाइल व नकदी
परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के महेशलेट मोड़ कुल्हड़िया सड़क में गुरुवार की देर शाम एक राहगीर को बड़नाशो नकदी व मोबाइल छीन लिया। पीड़ित राहगीर सलारपुर गांव निवासी छोटू कुमार यादव बताया जा रहा है क अपराधी पीड़ित राहगीर से एक मोबाइल व नकड़ी छीनने में सफल रहा। पीड़ित छोटू ने बताया कि गुरुवार की शाम खगड़िया से महेशलेट मोड़ के पास गाड़ी से उतरा क गाड़ी से उतरकर महेशलेट मोड़-कुल्हडिया सड़क से पैदल अपने गांव सालारपुर जा रहा था। इसी बीच घटना को अंजाम देने के लिए एक बाइक पर तीन अपराधी चक्कर काट रहा था क अकेला देख बाइक पर सवार अपराधी उसका कॉलर पकड़कर मोबाइल व नकदी छीन लिया। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा शुक्रवार को थाना में शिकायत की है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।