Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsRevamp of Baluwahi Bus Stand with 1 Crore Investment to Enhance Passenger Facilities

एक करोड़ की लागत से बलुआही बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार, मिलेगी सुविधा

ोज तीन की लीड:एक करोड़ की लागत से बस स्टैंड का होगाएक करोड़ की लागत से बस स्टैंड का होगाएक करोड़ की लागत से बस स्टैंड का होगा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 28 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ की लागत से बलुआही बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार, मिलेगी सुविधा

एक करोड़ की लागत से बलुआही बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार, मिलेगी सुविधा ोज तीन की लीड:

::::अच्छी खबर::::

एक करोड़ की लागत से बलुआही बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार, मिलेगी सुविधा

नगर परिषद की बोर्ड में लिया जा चुका है जीर्णोद्धार का फैसला

बलुआही बस स्टैंड के जीर्णोद्धार होने से लोगों की दूर होगी परेशानी

विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा निर्माण का कार्य

खगड़िया, नगर संवाददाता

वर्षों से सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहे बलुआही बस स्टैंड का अब आने वाले दिनों में जल्द जीर्णोद्धार होने वाला है। नगर परिषद द्वारा लगभग एक करोड़ के लागत से इस बलुआही बस स्टैंड के करने की जीर्णोद्धार करने की योजना तैयार की गई है। बस स्टैंड परिसर में यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ अन्य कार्यों को लेकर नगर परिषद ने कार्य योजना तैयार की है। विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नगर परिषद के बोर्ड द्वारा लिया गया है फैसला : शहर के बलुआही के एनएच 31 स्थित बस स्टैंड के जीर्णोद्धार को लेकर नगर परिषद द्वारा बोर्ड में सर्वसम्माति से योजना ली गई। उल्लेखनीय है कि इस बस स्टैंड से खगड़िया जिला के विभिन्न क्षेत्र के अलावा बेेगूसराय, भागलपुर के अलावा बगाल असम, झारखंड आदि राज्यों के लिए भी यहां से बसें खुलती हैं। इसलिए इस बस स्टैंड पर प्रतिदिन अच्छी खासी संख्या में यात्रियों की भीड़ जु़टती है। विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर परिषद से डीपीआर की मांग बुडको द्वारा की गई है। जिससे बस स्टैंड के जीर्णोद्धार को लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जा सके। निर्माण से वर्षों से जर्जर व बिना शेड वाले जिलास्तरीय बस स्टैंड में लोगों को बरसात व तपिश भरी धूप में होने वाली परेशानी दूर हो जाएगी।

क्या है जीर्णोद्धार की योजना: विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड की घेराबंदी करायी जाएगी। इसके साथ ही दो बड़े-बड़े गेट का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें से एक गेट से प्रवेश होगा तो दूसरे गेट से वाहनों व लोगों की निकासी की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही अलग- अलग शेड बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को वाहनों के इंतजार में बैठने के लिए भी सुविधा मिलेगी। वहंी बारिश में भी यात्रियों को इसके निर्माण होने के बाद भींगना नहीं पड़ेगा। गर्मी में लोगों को गर्मी व धूप से परेशान होने की समस्या दूर हो जाएगी। जमीन पर फेवर ब्लॉक लगाया जाने से बरसात के दिनों में जगह-जगह जलजमाव की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी। वहीं नगर परिषद द्वारा परिसर में बनवाए जाने वाले स्टॉल से राजस्व की भी वृद्धि होगी। साथ ही यात्रियों को सामानों की खरीदारी करने में भी सुविधा मिल पाएगी।

अभी क्या हो रही है समस्या: बस स्टैंड परिसर में यात्री शेड नहीं होने के कारण सर्वाधिक परेशानी यात्रियों को बरसात के समय में होती है। बंूदाबांदी होने की भी स्थिति में बस स्टैंड परिसर में मौजूद रहने पर भींगना पड़ता है। क्योंकि यात्री शेड का अभाव है। ऐसे में लोग कुछ देर के लिए दुकानदारों की दुकानों में बचने का प्रयास तो करते हैं, लेकिन दुकानदारों की जिल्लत का भी सामना करना पड़ता है। इस समस्या से मुक्ति के लिए बस स्टैंड में यात्री शेड सबसे बड़ी जरूरत है। वही बस स्टैंड में शौचालय की स्थिति भी दुरुस्त नहंी है। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यात्री सुुविधा के लिए बनाया गया है प्याऊ: नगर परिषद द्वारा लगभग एक वर्ष पहले ही प्याऊ का निर्माण कराया गया है। इससे यात्रियों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल गई है। बताया जा रहा है कि खासकर शुद्ध पानी पीने के लिए यात्रियों को जूझना पड़ रहा था। इससे यात्रियों की समस्या दूर हो गई है।

बोले सभापति:

शहर के बलुुआही बस स्टैंड के जीर्णोद्धार को लेकर कार्य योजना तैयार है। बस स्टैंड की घेराबंदी, मुख्य गेट का निर्माण, फर्श में फेवर ब्लॉक लगाने एवं यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय प्रक्रियाएं अपनाई जा रही है।

अर्चना कुमारी, नगर सभापति, खगड़िया।

फोटो: 20

कैप्शन: शहर का एनएच 31 के पास स्थित बदहाल बलुवाही बस स्टैंड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें