Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाRetired CRPF Soldier Murder Case 18 Accused 4 Arrested in Dumaria Bujurg Village

परबत्ता: हत्याकांड में 10 नामजद सहित 18 के विरुद्ध मामला दर्ज

परबत्ता के डुमरिया बुजुर्ग गांव में सेवानिवृत्त सीआरपीएफ सैनिक की हत्या के मामले में 10 नामजद और 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार नामजद को गिरफ्तार किया है। मृत सैनिक के परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 15 Nov 2024 01:08 AM
share Share

परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव के सेवानिवृत्त सीआरपीएफ सैनिक हत्याकांड में 10 नामजद सहित करीब 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में मृत सैनिक की भाभी सहित 10 लोग शामिल हैं। वही 7-8 अज्ञात सहित 18 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज है। हालांकि पुलिस ने अभी तक चार नामजद की गिरफ्तारी कर चुकी है। शेष की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। बताया जाता है कि सेवानिवृत्त सैनिक हत्याकांड के बाद परिजनों के बीच काफी दशक का माहौल बना हुआ है। जब तक सभी नामजदो की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक पीड़ित परिजनों के बीच भय का माहौल बना रहना स्वाभाविक है। हालांकि अपराधियों के मनोबल ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार छपमारी कर रही है। इधर पीड़ित परिवारों की सुरक्षा के लिए गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के निर्देश पर पुलिस व चौकीदार की तैनाती की गई है। सूत्रों की मानें तो मृत सेवानिवृत्त सैनिक के शव को पोस्टमार्टम बाद सीआरपीएफ कैंप पटना ले जाया गया। विदेश से उनके पुत्र पटना उतरकर मृत सैनिक के शव का अंतिम संस्कार पटना में ही किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 6:15 बजे हथियारबंद अपराधियों ने टेबल लगाकर फूल तोड़ रहे सेवानिवृत्त सैनिक को गोलियों से छलनी कर दिया था। हालांकि परिजन आनन फानन में दिवंगत पूर्व सैनिक को उठाकर इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाए थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की घटना को लेकर नामजदों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें