पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत को किया याद
खगड़िया | हिन्दुस्तान टीम पुलवामा के शहीदों को हम भुला नहीं सकते हैं। आतंकवादियों...
खगड़िया | हिन्दुस्तान टीम
पुलवामा के शहीदों को हम भुला नहीं सकते हैं। आतंकवादियों द्वारा किए गए व्यूह रचना में हमने देश के दर्जनों वीर जवानों को खोया था। आज भी वह घटना रूंह कपां देती है। हम उन शहीदों को याद कर ही सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। यह बातें श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं पारा मेडिकल संस्थान, परमानंदपुर में श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपने रविवार को संबोधन में निदेशक डॉ विवेकानंद ने कही। उन्होंने कहा कि इन शहीदों का बलिदान अखंड भारत के लिए किया गया महान त्याग है। उन्होंने कहा कि हमें शपथ लेना चाहिए कि देश के एकता व अखंडता की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देंगे। मौके पर डॉ. रीना कुमारी रूबी, डॉ. अमर सत्यम, प्राचार्य डेफिनी जेम्स, छात्र भूपेश कुमार, अर्चना कुमारी, सोनाली वत्स, रचना भारती, सोनी कुमारी, मंदाकनी, आरती कुमारी, मधु कुमारी आदि मौजूद थे।
इधर अभाविप सकरपुरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों की याद में तिरंगा यात्रा निकाला। वहीं बेला इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान अभाविप के अमन पाठक, रिपंुजय झा, गोपाल झा, अंशु कुमार, अमृत राज, शहजाद आलम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।