Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाRecord 61 new Corona positives found in the district

जिले में मिले रिकॉर्ड 61 नये कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार की सुबह जारी की गई रिपोर्ट में जिले के शहरी क्षेत्र, बेलदौर के एक गांव व सदर प्रखंड के कुछ गांवों के 61 लोग कोरोना पॉजिटिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 16 July 2020 04:05 AM
share Share

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार की सुबह जारी की गई रिपोर्ट में जिले के शहरी क्षेत्र, बेलदौर के एक गांव व सदर प्रखंड के कुछ गांवों के 61 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। अब जिले का आंकड़ा उछलकर 560 हो गया है। बताया जाता है कि सिर्फ बेलदौर प्रखंड के एक गांव से ही एक दिन में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। वहंी शहर के विभिन्न जगहों के छह व कुछ अन्य पंचायतों के 25 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी को आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती कराया गया है। इधर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या की पुष्टि डीएम आलोक रंजन घोष ने की है। बताया जाता है कि पॉजिटिव में शहर के दो व्यवसायी भी शामिल हैं। अब तक 7,566 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई है। इसमें से 560 कोरोना पॉजिटिव मिले।

जिले में हैं 210 कोरोना मरीज एक्टिव: कोरोना पॉजिटिव होने की रफ्तार जिस तेजी के साथ बढ़ रही है। उसी रफ्तार से मरीजों के स्वस्थ होने की भी संख्या बढ़ती जा रही हैं। अब तक जिले के 560 कोरोना पॉजिटिवों में से अब तक 347 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं। वर्त्तमान में 210 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोविड केयर सेन्टर, संसारपुर में चल रहा है। इधर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लगातार कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा होते जा रहा है। जिले में अब तक 66 में से 46 कंटेनमेंट जोन सक्रिय है।

अब तक चार लोगों की हो चुकी हैं मौत : जिले में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि इसमें से कोरोना पॉजिटिव मरने वालों में से तीन दूसरे प्रदेशों से आए थे। लेकिन सोमवार की देर शाम एक क वि सह स्कूल के एचएम की मौत के साथ ही यह आंकड़ा चार पर पहुंच गया था। बताया जाता है कि शिक्षक सह क वि मंगलवार को वापस अपने घर लौटने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत सेंटर में ही हो गई। हालांकि उसकी मौत से हर तबके के लोग काफी मर्माहत हैं। बताया जाता है कि वे ईवीएम के एफएलसी के दौरान वे पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया था।

जनप्रतिनिधि व अधिकारी के घर तक दिया दस्तक : विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की इस दौर में जिले के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी के कर्मी भी पॉजिटिव मिले हैं। इधर लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के 30 मरीज मिलने से गांव को किया गया सील: बेलदौर पंचायत के एक गांव में कोरोना के 30 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट पर प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक गत 10 जुलाई को इस गांव से 105 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से मंगलवार को एक मरीज की एवं बुधवार को 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को चिन्हित कर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम उसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए खगडि़या आइसोलेशन केंद्र लेकर चली गई। प्रषासन के द्वारा पहले सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन में ही रखने के लिए उनके घरों का सर्वे किया गया। लेकिन दो दर्जन से ज्यादा मरीजों का घर फूस का रहने के कारण उसे उपयुक्त नहीं माना । गांव को सील करने के मौके पर सीओ अमित कुमार के अलावा बीडीओ, मेडिकल टीम,पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें