Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsReading in primary schools postponed till 29

प्राइमरी स्कूलों में पठन-पाठन 29 तक स्थगित

शीतलहर व अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में वर्ग संचालन आगामी 29 दिसम्बर तक स्थगित कर दी गई है। डीएम के निर्देश पर कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 26 Dec 2019 11:54 PM
share Share
Follow Us on

शीतलहर व अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में वर्ग संचालन आगामी 29 दिसम्बर तक स्थगित कर दी गई है। डीएम के निर्देश पर कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन स्थगित किया गया है। कक्षा छह से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक करने का आदेश जारी किया गया है।

डीएम के निर्देश पर डीईओ राजकिशोर सिंह ने 26 दिसम्बर को आदेश का पत्र जारी किया है। इधर डीईओ ने बताया कि स्कूलों में शिक्षक अपने कर्त्तव्य पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि इन दिनों जिले में भीषण शीतलहर का कहर जारी है। जिससे खासकर छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डीईओ के जारी इस आदेश के बाद स्कूली बच्चों को राहत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें