जिले के लोको पायलट को मिला जीएम अवार्ड
खगड़िया के कुमार अमन राज को रेलवे की सवोत्तम जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी सूझबूझ से एक रेल दुर्घटना को टालने में मदद की। मध्य रेल मुंबई के महाप्रबंधक ने उन्हें मेडल, प्रशस्तिपत्र और...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि रेल हादसा होने से बचाने वरिष्ट रेलवे लोको पायलट कुमार अमन राज को रेलवे की सवोत्तम जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिले के सदर प्रखंड अन्तर्गत मथार गांव के सोसायटी टोला वार्ड नम्बर दो के स्व. रंधीर यादव व शिक्षिका इंदु देवी के पुत्र कुमार अमन राज को अपनी सूझबूझ से रेल दुर्घटना को बचाने के लिए मध्य रेल मुंबई के महाप्रबंधक ने मेडल, प्रशस्तिपत्र व नकद पुरस्कार दिया। अमन राज सेंट्रल रेलवे मुंबई सोलापुर डिविजन में लोको पायलट के पद पर पदस्थापित हैं। वे अपनी डयूटी के दौरान अपने विवेक का प्रयोग करते हुए त्वरित निर्णय लेकर रेल दुर्घटना को होने से बचाया था। जिस पर यह पुरस्कार दिया गया। इधर पुरस्कार मिलने पर युवा राजद अध्यक्ष उदय कुमार यादव आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।