Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsPublic Grievance Camp in Maheshkhunt 301 Applications Received 247 Resolved On Spot

जनशिकायत शिविर में 247 मामले का किया गया निपटारा

महेशखूंट में जनशिकायत शिविर में 301 आवेदन प्राप्त हुए। 247 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना था। मुख्य रूप से जमीन विवाद, स्वास्थ्य, शिक्षा और नल...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 27 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

महेशखूंट/गोगरी। थाना क्षेत्र के कल्याणी विवाह भवन महेशखूंट में गुरुवार को डीएम के आदेशानुसार जनशिकायत शिविर में 301 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की गई। जिसें 247 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। डीडीसी ने कहा जनशिकायत शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। अपर मुख्य कार्य पालक पदाधिकारी खगड़िया सभी शिकायतकर्ता के समाधान जल्द करने को विभागीय से कहा। शिविर में राजस्व विभाग, लोक सेवा अधिकार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित दर्जनों विभाग में समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग टेबुल लगाये गए थे। गोगरी बीडीओ राजाराम पडित व सीओ दीपक कुमार खुद जनशिकायत शिविर मे फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का सामाधान करते दिखे। शिविर में सबसे ज्यादा शिकायत जमीन विवाद, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व नल जल योजना से की गई। शिविर में पहुंचे लोगों ने बताया कि जनशिकायत शिविर मे अपनी शिकायत लिखित रूप से की। दीपक ठाकुर ने कहा कि महेशखूंट पंचायत के अधिकांश लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। शिविर मे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी नहीं पहूचने पर लोगों में नाराजगी दिखा।मौके पर पंचायत के मुखिया श्वेता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया ने कहा वे महेशखूंट पंचायत का विकास के लिए दृढसंकल्पित हैं। सड़क,नाला,जीविका दीदी भवन ,पंचायत सरकार भवन आदि का निर्माण कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें