जनता दरबार में दस मामले निष्पादित
जनता दरबार में दस मामले निष्पादितजनता दरबार में दस मामले निष्पादितजनता दरबार में दस मामले निष्पादितजनता दरबार में दस मामले निष्पादित
बेलदौर/गोगरी। एक संवाददाता जिले के बेलदौर व गोगरी थाना में आयोजित जनता दरबार में दस मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें गोगरी थाना में चार व बेलदौर थानो में छह मामलों का निष्पादन किया गया। जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सुनवाई के बाद छह पुराने मामले को निष्पादन कर दिया गया है। वहीं शनिवार को आए नए नौ मामले को पंजीकृत कर दूसरे पक्ष के लोगों को नोटिस जारी कर अगले सप्ताह सुनवाई के लिए समय निर्धारित किया गया है। जनता दरबार में सीओ अमित कुमार एवं अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने मामले की सुनवाई की। जबकि राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, राजस्व कर्मचारी दिनेश दास, लिपिक पंकज कुमार आदि भी मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर गोगरी थाना में शनिवार को आयोजित जनता दरबार मे जमीन विवाद से जुड़े चार मामले का सुनवाई की गई। बताया जा रहा है कि आयोजित जनता दरबार मे गोगरी सीओ दीपक कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व राजस्व कर्मचारी रत्नेश कुमार एवं अन्य राजस्व कर्मचारी ने उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इंस दौरान दोनों पक्षों की बातों एवं साक्ष्य के आधार पर चार मामले का निष्पादन किया गया। जबकि तीन नए मामले में दूसरे पक्ष को नोटिस देकेर अगले शनिवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। इधर सीओ दीपक कुमार ने बताया कि हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीन संबंधी मामले की सुनवाई की जा रही है। आपसी सहमति से मामले का समझौता कराकर निष्पादन किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।