Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाPublic Court Sessions Held at Various Police Stations to Resolve Land Disputes

विभिन्न थानों पर जनता दरबार आयोजित, मामले की हुई सुनवाई

विभिन्न थानों पर जनता दरबार आयोजित, मामले की हुई सुनवाई विभिन्न थानों पर जनता दरबार आयोजित, मामले की हुई सुनवाईविभिन्न थानों पर जनता दरबार आयोजित, मा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 24 Nov 2024 12:57 AM
share Share

विभिन्न थानों पर जनता दरबार आयोजित, मामले की हुई सुनवाई विभिन्न थानों पर जनता दरबार आयोजित, मामले की हुई सुनवाई

खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम।

शनिवार को भूमि विवाद को लेकर विभिन्न थानों पर जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान मुफ्फसिल थाना में आयोजित शिविर में आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान दोनों पक्षों की बातों को सुना गया एवं अगले तारीख में फैसला सुनाए जाने की बात अधिकारियों ने कही। वहीं मोरकाही थाना परिसर में जनता दरबार में दो मामलों की सुनवाईकी गई।थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि दोनों पक्षों के सहमति से एक मामले का निष्पादन किया गया। वहीं

चौथम थाना में आयोजित जनता दरबार में दस आवेदन आया। जिसमें चौथम सीओ रवि राज और थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल की उपस्थिति में मामले की सुनवाई की गई। दोनों पक्षों की सहमति से पुराने और नए मिलाकर कुल नौ मामले का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। सीओ ने बताया कि लगातार जनता दरबार में मामले की सुनवाई की जा रही है। साथ ही दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन किया जा रहा है।

वहीं बेलदौर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में 11 मामलों का निष्पादन किया गया। जनता दरबार में ग्यारह आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की सुनवाई बेलदौर सीओ अमित कुमार सहित राजस्व कर्मचारी दिनेश दास, सत्यनारायण झा सहित पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में सुनवाई की गई। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से नए और पुराने मिलाकर 11 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि भूमि विवाद के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें मामले का निष्पादन भी लगातार किया जा रहा है।

फोटो: 8

कैप्सन: चौथम थाना परिसर में जनता दरबार के दौरान सुनवाई करते सीओ व थानाध्यक्ष।

बेलदौर: पुलिस पर हमला करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

बेलदौर, एक संवाददाता।

पुलिस पर हमला करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी का पहचान कैंजरी पंचायत के बांके सिंह बासा के पुत्र पारस शर्मा, बाबूलाल शर्मा के पुत्र मंटू शर्मा, घोलट शर्मा एवं पवन शर्मा के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गत 19 नवम्बर को एक विवादित भूखंड पर लागू निषेधाज्ञा का पालन पुलिस करवाने के लिए पहुंची थी। पुलिस को देखकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले नामजद एवं अज्ञात लोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था। वहीं एसआई रणवीर कुमार राजन एवं पुलिस बल के पास से सर्विस रिवाल्वर एवं शस्त्र लूटने का भी प्रयास किया था। इस दौरान हमला में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था। पुलिस ने एसआई रणवीर कुमार राजन के लिखित आवेदन पर 31 लोगों को नामजद व 60-70 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इतमादी से दो शराबी गिरफ्तार

बेलदौर, एक संवाददाता।

पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में दो शराबी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराबी का पहचान इतमादी गांव निवासी यदुनंदन मंडल के पुत्र डोमी मंडल एवं भगवान राम के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शराब पीकर अपने ही परिजनों को गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू थे, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस के 112 की टीम को कॉल कर दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षा के लिए किया गया जागरुक

खगड़िया, विधि संवाददाता

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन कर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाया। न्यायालय के कई न्यायाधीश, अधिवक्तागण तथा आमजन के बीच गैस सिलेंडर में आग लगने एवं घर के अन्दर से धुंआ के निकासी के बचाव के बारे में बारीकी से बताया गया। वहीं आग से बचाव के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति छत अथवा ऊपरी मंजिल पर जख्मी हो जाय तो उसे कैसे अपने कंधे पर उठाकर सुरक्षित नीचे लाया जाए। इसके बारे में भी बताया गया। गैस सिलेंडर में लगे आग को बुझाने के उपाय के बारे में लोगों को दिखाया गया।

फोटो: 16

कैप्सन: व्यवहार न्यायालय परिसर में आग से बचाव की जानकारी देते अग्निशमन विभाग के कर्मी।

पुलिस अंचल कार्यालय का डीआईजी ने किया निरीक्षण

गोगरी,एक संवाददाता।

गोगरी अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का शनिवार को डीआईजी विकास कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आपराधिक घटनाओं की इंस्पेक्टर से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। वहीं अनुमंडल के सभी थाने में लंबित कांडो का निष्पादन करने एवं फरार आरोपियों के गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नए आपराधिक एक्ट के बारे में जानकारी लेकर किस थाने में कितना एफआईआर हुआ है। इसकी भी समीक्षा की गई। थाना क्षेत्रों में पुलिस की नियमित गश्ती की मॉनिटरिंग करने एवं शराब कारोबारियों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। पुलिस वाहन 112 के बारे में डीआईजी ने कहा कि 112 पर कॉल होने के बाद 10 से 12 मिनट में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचे। इसके लिए भी लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। इस मौके पर गोगरी सर्किल इंस्पेक्टर रामनिवास कुमार, गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

सक्षमता प्रथम की काउंसिलिंग में 498 पहंुचें, 11 का नहीं हुआ काउंसिलिंग

प्रथम चरण में बचे शिक्षकों की काउंसिलिंग से कई रहे गायब

अभ्यर्थियों की काफी संख्या में लगी हुई थी भीड़

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

सक्षमता प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण बचे शिक्षकों की काउंसिलिंग से 35 शिक्षक अनुपस्थित रहे। जबकि 11 शिक्षकों की काउंसिलिंग तकनीकी समस्या की वजह से पूरी नहीं हो सकी है। जाहिर है कि जिले में गत जनवरी माह में प्रथम चरण की सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई थी, जिसमें जिले में बचे 533 शिक्षकों को गत 21 व 22 नवम्बर को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 498 शिक्षक ही उपस्थित हुए थे। उपस्थित हुए शिक्षकों में से 11 शिक्षकों की काउंसिलिंग मोबाइल में ओटीपी नहीं आने सहित अन्य तकनीकी कारणों से नहीं हो सकी। इधर स्थापना डीपीओ निशित प्रणित सिंह ने बताया कि पहले दिन 21 नवम्बर को पांच स्लॉट में हुई काउंसिलिंग में 276 शिक्षक उपस्थित हुए। जिसमें से 267 शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हुई है। वहीं दूसरे दिन 22 नवम्बर को काउंसिलिंग में 222 शिक्षक उपस्थिति दर्ज की। जिसमें 220 शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हुई। बांकी शिक्षकों की काउंसिलिंग किसी ना किसी तननीकी कारण के कारण पूरी नहीं हो सकी है। अब विभागीय निर्देशानुसार आगे प्रक्रिया की जा सकेगी। इधर बता दें कि गत 20 नवम्बर को जिले में प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व पूर्व में काउंसिलिंग पूरी होने वाले 1957 स्थानीय निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्तिपत्र दिया गया था। इधर बता दें कि जिले में प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा में कुल 2506 शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे।

जिले में शाम बाद बढ़ रहा है सर्दी का असर

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

जिले में शाम बाद सर्दी का असर खासा पड़ रहा है। सुबह में भी ठंड हवा लोगों को कंपकपाने लगी है। दिन में भी हल्की ठंड जैसा अनुभव हो रहा है। हालांकि बीच-बीच में गर्मी का एहसास भी हो रहा है। शनिवार को दिन में हल्की धूप निकली थी। जिससे ठंड व गर्मी जैसा भी अनुभव हो रहा था। जिले तापमान गिरने से अधिकतम तापमान घटकर 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह गई है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी कमी होने से 15 डिग्री सेल्सियस महसूस हो रही है। एक दिन पहले शुक्रवार को दिन में भी धूप का असर नहीं रहा था। अब धीरे-धीरे धूप का असर कम हो रहा है। जिससे ठंड का असर बढ़ रहा है। इधर मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 27 नवम्बर तक जारी पूर्वानुमान में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान व न्यूनतम पमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। पूर्वानुमान अवधि में छह से आठ किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है।

जदयू कार्यकत्र्ता सम्मलेन आज, तैयारी पूरी

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री सहित कई दिग्गज लेंगे भाग

कार्यकत्र्ता सम्मलेन की तैयारी संतोषप्रद: प्रमंडलीय प्रभारी

खगड़िया। नगर संवाददाता।

शहर के टॉउन हॉल में रविवार को होने वाले जदयू के जिला स्तरीय कार्यकत्र्ता सम्मलेन की तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को कार्यक्रम की तैयारी का मुआयना करने जदयू के मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा व एमएलसी विजय कुमार सिंह शनिवार का ेपहंुचे थे। जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री रत्नेश सदा, सांसद रामप्रीत मंडल सहित पार्टी के कई दिग्गज नेतागण भाग लेंगे। वहीं बिहार के चार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की अप्रत्याशित जीत पर जदयू के नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को लड्डू खिलाया और अपने शीर्ष नेतृत्व को बधाई दिया है। जिलाध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को जीत की बधाई दी है। मौके पर जदयू नेत्री साधना देवी सदा, चन्दन कश्यप, दीपक सिन्हा, पंकज कुमार पटेल, प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन, अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, सतीश आनंद, राकेश चौधरी, मो0 शहाव उद्दीन,राजवर्द्धन कुशवाहा,रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,संजय कुमार उर्फ पप्पू देव,संजय गुप्ता,जयजयराम कुमार, नरेश कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।

फोटो: 4

कैप्सन: शहर के टॉउन हॉल में जदयू के जिला कार्यकत्र्ता सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे प्रमंडलीय प्रभारी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें