संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस व माले ने निकाला शहर में किया विरोध प्रदर्शन
संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस व माले ने निकाला शहर में किया विरोध प्रदर्शन
खगड़िया, नगर संवाददाता। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस व माले ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसजनों एवं समर्थकों ने जिला कांग्रेस कार्यालय से विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के राजेन्द्र चौक पहुंचे। जहां केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। अपने संबोधन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का लोकसभा में अपमान किया गया। जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश में सभी जातियों एवं धर्मों को एक समान मानते थे। उन्होंने देश में छुआछूत खत्म करने एवं शोषितों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान करने का काम किया और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया वैसे महान शख्सियत के खिलाफ अपमान करना कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। अमित शाह के खिलाफ एवं गृह मंत्री पद से इस्तीफा की मांग को लेकर संसद से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी। इसा मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, मो. खतीबुर रहमान, प्रीति वर्मा, सूर्यनारायण वर्मा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार,प्रदेश नेत्री इशरत खातून, लाली किन्नर, मुरारी सिंह, मानसी प्रखड अध्यक्ष प्रतिभा देवी, खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नवल किशोर यादव,अर्जुन यादव, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, गौतम साह, देवानंद ठाकुर आदि ने भाग लिया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोशी कॉलेज गेट के पास पहुंचकर अमित शाह के विरोध में नारे लगाए। साथ ही इस्तीफे की मांग करते हुए अमित शाह का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार व युवा कांग्रेस के नेता करण शाह ने कहा भीमराव अंबेडकर इस देश के राष्ट्रनायक हैं। वे इस देश के दलितों, पिछड़े,अति पिछड़ो और वंचित की आवाज़ है। उनके बयान से सभी लोग आहत महसूस कर रहे हैं। जब तक अमित शाह माफी और इस्तीफा नहीं देंगे तब तक युवा कांग्रेस संसद से सड़क आंदोलन करता रहेगा। इस कार्यक्रम में खगड़िया विधानसभा अध्यक्ष अजय लहेरी, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सन्नी चौरसिया, नगर अध्यक्ष रोशन चंद्रवंशी, राजकीरण ठाकुर, सुभाषरत्न महतो, फूलचंद यादव, अविनाश पासवान, पिंटू कुमार, हरिमोहन साहनी, राहुल चंद्रवंशी, धीरज यादव, करण गुप्ता, रंजन पासवान, नीतू पासवान, साहेब कुमार, घुटन शर्मा आदी मौजूद थे। उधर, राज्य पार्टी के आह्वान पर भाकपा माले ने गुरुवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च में अमित शाह इस्तीफा दो, डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे, संविधान का अपमान नहीं सहेंगे आदि नारे लगाए। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा माले के जिला सचिव अरुण कुमार दास ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी अशोभनीय है। इसी के खिलाफ आज हम लोग प्रतिवाद मार्च का आयोजन किए हैं। वही माले नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं अमित शाह का फासीवादी एवं मनुवादी चेहरा उजागर हो गया है। अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी न सिर्फ डॉ भीमराव आंबेडकर बाबा साहब के खिलाफ है बल्कि इस देश के शोषित व दलित जनता के खिलाफ है। देश के संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले जनतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। नेताओं ने एक स्वर से गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा। प्रतिवाद मार्च में अधिवक्ता रंजीत कुमार, आईशा की काजल कुमारी, शिल्पा कुमारी, एपवा की रिचा कुमारी, कस्तूरी निषाद, सागर तांती, आशुतोष, पार्वती देवी, दीपक पासवान सहित क़ई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। नेताओं ने दलित के नाम पर राजनीति करने वाले चिराग पासवान एवं नीतीश कुमार की भी तीव्र आलोचना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।