Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाPrevention of erosion will be done in erosion affected area

कटाव प्रभावित क्षेत्र में किया जाएगा कटाव निरोधी कार्य

खगड़िया | निज प्रतिनिधि संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर जरूरत वाले जगहों

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 12 May 2021 04:00 AM
share Share

खगड़िया | निज प्रतिनिधि

संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर जरूरत वाले जगहों पर कटाव निरोधी कार्य कराए जाए। इसके लिए सांसद चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

यह बातें सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने कही। उन्होंने कहा क सांसद द्वारा डुमरी और बलैठा गांव कटाव को देखते हुए इस पर कार्य कराने को लेकर प्रयास किया गया है। सांसद ने जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा व सचिव से मिलकर भी कटाव को जल्द से जल्द रोकने का आग्रह किया था। इसे स्वीकृति मिल गई है। कहा कि तेलिहार में भी कटाव निरोधी कार्यका टेंडर होने वाला है। इसके अलावा बारुन , लगमा, भरपुरा,तांती टोला, वीरबास गोगरी, में कोशी से हो रहे कटाव पर कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सांसद ने अपील किया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रयास करना होगा।

लोगों को स्वयं जागरूक होकर अपने घरों में रहना चाहिए। वही ंघर से निकलने पर निश्चित रूप से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस के पालन करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें