जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में 23 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, बनाए गए 29 परीक्षा केन्द्र
खगड़िया में इस साल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में लगभग 23,000 और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में करीब 32,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटर परीक्षा के लिए 29 और मैट्रिक परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए...
खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में इस साल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में करीब 23 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में लगभग 32 हजार परीक्षार्थी शामिल कराए जाएंगे। इस बार जिले में इंटर परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें खगड़िया में 21 केन्द्र व गोगरी अनुमंडल में आठ परीक्षा केन्द्र बने हैं। इधर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 37 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें सदर अनुमंडल में 16 केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं गोगरी अनुमंडल में 19 केन्द्र बने हैं। इधर इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर केन्द्र व केन्द्राधीक्षक तय कर तैयारी की जा रही है। वहीं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के बनाए गए केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक निर्धारित कर दिए गए हैं। इस बार जहां आर्य कन्या इंटर स्कूल केन्द्र नहीं बने हैं। वहीं कई स्कूलों को पहली बार केन्द्र बनाया गया है। जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल, एसआर इंटर स्कूल, बापू मिडिल स्कूल बलुवाही, संत जेवियर्स हाईस्कूल, सीताराम मेमोरियल हाईस्कूल, मिडिल स्कूल हाजीपुर उत्तर, बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रांको, मिडिल स्कूल सन्हौली, संतमति सावित्री हाईस्कूल भिरयाही बछौता, उत्क्रमित हाईस्कूल चन्द्रनगर, राजमाता टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अलावा मिडिल स्कूल बछौता पूर्वी, एसएन हाईस्कूल सोनवर्षा, प्लस टू सुनिता स्वेता हाईस्कूल सबलपुर, उत्क्रमित हाईस्कूल सन्हौली, उत्क्रमित हाईस्कूल बछौता, कोशी कॉलेज, मिडिल स्कूल हरदाश्चक, महिला कॉलेज, इंटर स्कूल मेहसौरी, मिडिल स्कूल रामगंज संसारपुर, भगवान हाईस्कूमल गोगरी, एसपीएम हाईस्कूल, मिडिल स्कूल राटन, मिडिल स्कूल श्री शिननिया, जवाहर हाईस्कूल महेशखंूट, एसएनआरपी बालिका इंटर स्कूल गोगरी, राष्ट्रीय हाईस्कूल गोगरी व गायत्री ज्ञान मंदिर को केन्द्र बनाया गया है।
इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर हो रही है तैयारी: पहली फरवरी से शुरू होने वाली बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शुरू है। परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र भी जारी कर दिया गया है। केन्द्राधीक्षकों की बैठक भी प्रमंडल स्तर पर की जा चुकी है। केन्द्रों पर वीक्षकों की डयूटी लगाने को लेकर भी प्रक्रिया की जा रही है। इधर केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के अनुसार बेंच व डेस्क की जरूरत को लेकर भी केन्द्राधीक्षकों को पास के स्कूलों से उठाव कर पूरी करेंगे। इसको लेकर केन्द्राधीक्षक बेंच व डेस्क की खोज भी करने लगे हैं।
बॉक्स :
परीक्षा का शुरू हो गया है मौसम, 25 फरवरी तक चलेगी मैट्रिक परीक्षा
खगड़िया। निज प्रतिनिधि
जिले में शनिवार को हुई जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के साथ ही परीक्षा का मौसम शुरू हो गया। अगले 25 फरवरी को मैट्रिक बोर्ड की अंतिम परीक्षा के साथ यह मौसम खत्म होगा। जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा शहर के एक केन्द्र पर ली जाएगी। वहीं 20 जनवरी से 25 जनवरी तक फोकानिया व मौलवी बोर्ड की परीक्षा चलेगी। इसके बाद आगामी 27 जनवरी से 31 जनवरी तक मध्यमा बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद पहली फरवरी से इंटर बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। जो 15 फरवरी तक चलेगी। इसके उपरांत आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। जो आगामी 25 फरवरी तक होगी।
बोले अधिकारी:
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है। स्वच्छ वातावरण में परीक्षा आयोजित की जाएगी। किसी तरह की गड़बड़ी व लापरवाही पर संबंधित केन्द्राधीक्षक पर सख्त कार्रवाई होगी।
अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीईओ, खगड़िया।
फोटो: 2
कैप्शन: अनुमंडल परिसर स्थित शिक्षा विभाग का कार्यालय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।