Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsPolice Arrest Two Notorious Criminals in Parbatta Mo Ibrar and Mo Sadir

कई मामले के नामजद इबरान सहित दो गिरफ्तार

परबत्ता में पुलिस ने मड़ैया थाना क्षेत्र के रहमतपुर और इस्लामपुर गांव से मो इबरान और मो सादिर को गिरफ्तार किया। इबरान पर बकरी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों का आरोप है, जबकि सादिर को दिनदहाड़े दुकान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 15 Jan 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on

परबत्ता । एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र क़े रहमतपुर व इस्लामपुर गांव से पुलिस नें छापेमारी कर कई मामले के नामजद मो इबरान सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नामजद रहमतपुर गांव निवासी मो. इबरान व इस्लामपुर गांव निवासी मो. सादिर बताया जा रहा है। गिरफ्तारों में जहां मो. इबरान पर बकरी चोरी, थाना क़े प्राइवेट चालक की पिटाई सहित पूर्व से कई मामले दर्ज होने की बाते कही जा रही है। वही मो. सादिर पर दुकान से दिनदहाड़े गल्ला लेकर भागने क़े आरोप में ग्रामीणों नें खदेड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। इधर वही मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदोश ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद गिरफ्तार नामजदां को न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें