इग्नू की परीक्षा हुई शांतिपूर्ण, कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
खगड़िया के कोशी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर सोमवार को विभिन्न कोर्सों की परीक्षा शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में हुई। कई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दिसंबर सत्र की पीजी, स्नातक, डिप्लोमा और...
खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर के कोशी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर सोमवार को विभिन्न कोर्सों की परीक्षा शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में हुई। परीक्षा से कई परीक्षार्थी अनुपस्थित भी बताये गए। दिसंबर सत्र की पीजी, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की विभिन्न विषयों की परीक्षा दो पाली में चल रही है। इस दौरान वीक्षक के रूप में प्रो इंदुभूषण कुशवाहा, प्रो आनंद सौमित्र और प्रो मिथिलेश कुमार मुस्तैद थे।इधर अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ कपिलदेव महतो ने बताया कि विषयवार परीक्षा आगामी नौ जनवरी तक चलेगी। उन्होंने कहा कि सभी सत्र की परीक्षा साथ ही हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।