सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन अब सात दिसंबर तक
पेज तीन पर :सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन अब सात दिसंबर तकसहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन अब सात दिसंबर तकसहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन अब सात दिसंबर तक
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 5 Dec 2024 01:08 AM
खगड़िया। निज प्रतिनिधि सहरसा तक चलाई जा रही पाटलिपुत्र व दानापुर से सहरसा स्पेशल ट्रेन परिचालन की अवधि फिर बढ़ाई गई है। अब आगामी सात दिसंबर तक यह ट्रेन यह ट्रेन चलेगी। पहले गत 30 नवंबर तक चलाने की तिथि निर्धारित की गई थी। उल्लेखनीय है कि 05573 व 05574 झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सहरसा तक चलाई जा रही है। वहीं 03350 डाउन व 03349 अप दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि भी बढ़ाकर आगामी सात दिसंबर तक कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।