प्रसव कक्ष में मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं
सदर अस्पताल भवन में बनाये गए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रसव कक्ष मरीजों के लिए सुविधाजनक होगा। धीरे-धीरे और सुविधाएं यहां बढ़ाई जाएगी। यह बातें रविवार को डीएम आलोक रंजन घोष ने सदर अस्पताल में छह...
सदर अस्पताल भवन में बनाये गए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रसव कक्ष मरीजों के लिए सुविधाजनक होगा। धीरे-धीरे और सुविधाएं यहां बढ़ाई जाएगी। यह बातें रविवार को डीएम आलोक रंजन घोष ने सदर अस्पताल में छह बेडेड प्रसव कक्ष के उद्घाटन के बाद कही।
इससे पहले डीएम ने मिलने वाली सुविधाओं का अस्पताल प्रबंधक से जानकारी ली।
बताया जाता है कि पहले यह सिर्फ तीन बीएड का ही था। जगह के अभाव के कारण परेशानी होती थी। लेकिन अब बीएमएसआईसीएल द्वारा छह लेबर टेबल दिया जाएगा। जिससे प्रसव करने आई महिलाओं के लिए सुविधा जनक होगी। इस कक्ष में महिलाओं के लिए शौचालय एवं अन्य सुविधाएं भी हैं। मौके पर एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, डीडीसी रामनिरंजन सिंह, सीएस डॉ अजय कुमार सिंह, डीपीएम पवन कुमार, उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह प्रयासी आदि मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।