खगड़िया : बस स्टैंड परबत्ता में राजस्व वसूली लाखों, सुविधाएं नदारद
परबत्ता बस स्टैंड से प्रतिवर्ष लाखों की बैरियर वसूली हो रही है, जबकि यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, शौचालय और यात्री शेड का घोर अभाव है। यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है।...
परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता बस स्टैंड से प्रतिवर्ष लाखों की राशि बैरियर के नाम पर वसूली की जा रही है। वही बस स्टैंड में यात्रियों के लिए सरकारी स्तर पर सुविधाएं नदारद है। बस
स्टैंड परबत्ता में यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने से यात्रियों में खासा रोष देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार 1956-1957 में अगुवानी-महेशखूंट पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क का निर्माण किया गया। मुख्य सड़क के निर्माण होते ही इस क्षेत्र का चहुमुंखी विकास शुरू हो गया। गंगा घाट अगुवानी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय अधिकारी व प्रबुद्ध जनों के सहयोग से अगुवानी बस स्टैंड का निर्माण किया गया। अगुवानी बस स्टैंड से सहरसा, पूर्णिया, बेगूसराय आदि की गाड़ियां चलने लगीं। गंगा नदी भागलपुर में विक्रमसिला सेतु निर्माण के बाद गंगा घाट अगुवानी में यात्रियों की भीड़ कम हो गई तथा अधिकांश गाड़ी का परिचालन बस स्टैंड परबत्ता से ही संचालित होने लगी। बिडंबना यह हुई कि सरकारी बैरियर वसूली प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता से ही शुरू की गई।
क्या है यात्रियों की परेशानी: आज स्थिति यह है कि बस स्टैंड परबत्ता में यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, रोशनी, शौचालय, यात्री शेड आदि का घोर अभाव है। इस बस स्टैंड से यात्रा करने वाले यात्री प्रतिदिन वृक्ष की छांव, आसपास की दुकाने आदि में सिर छुपाने को विवश है। वही विभाग द्वारा यात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
कई जिलों के लिए खुलती हैं यहंा से बसें: प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता बस स्टैंड से पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, भागलपुर, सुल्तानगंज, खगड़िया जिले के विभिन्न स्थानों के लिए बसें खुलती हैं। यात्रा करने के लिए निर्धारित समय पर गाड़ी यात्री को लेकर मंजिल तक प्रतिदिन आया व जाया करते हैं। वही दूसरी ओर परबत्ता स्टैंड पर वाहन के ठहराव के लिए कोई निर्धारित जगह उपलब्ध नही है। सड़क के किनारे छोटी व बड़ी गाड़ियों का हर दिन ठहराव होता है तथा समय पर पैसेंजर लेकर गंतव्य स्थान की ओर जाया करते हैं।
बोले चेयरमैन:
बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत जल्द
यात्रि शेड, पेयजल, चलंत शौचालय आदि की सुमचित व्यवस्था की जाएगी।
अर्चना देवी, चैयरमैन, नगर पंचायत, परबत्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।