Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsPassenger Facilities Lacking at Pasraha Station Connecting Parbatta and Gogari Blocks

यात्री शेड, पेयजल व शौचालय की सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है पसराहा रेलवे स्टेशन

परबत्ता के पसराहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां शौचालय, पेयजल, बिजली, और साफ-सफाई की सुविधा नहीं है। शाम होते ही स्टेशन अंधकार में डूब जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 2 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

परबत्ता। एक प्रतिनिधि परबत्ता व गोगरी प्रखंड के उत्तरी क्षेत्रों को रेल मार्ग से जोड़ने वाला पसराहा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। व्यवस्था के अभाव में शाम ढलते ही इस स्टेशन पर लोगों का ठहरना मुश्किल बना हुआ है। शाम ढलते ही पसराहा स्टेशन अंधकार में डूब जाता है। यहां का जेनरेटर अक्सर खराब पड़ा रहता है। जबकि स्टेशन से परबत्ता व गोगरी प्रखंड के लोगों का आना-जाना लगा रहताा है। इस रेलवे स्टेशन से विभाग को अच्छा खासा राजस्व की वसूली होती है। इसके बावजूद भी यहां यात्रियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत सिंह, दिलीप कुमार सिंह आदि ने बताया कि अंग्रेजों के समय में पसराहा रेलवे स्टेशन स्थापित हुई थी। पर, स्टेशन पर आज भी शौचालय, पेयजल, बिजली, साफ सफाई, यात्री शेड आदि सुविधाओं का अभाव है। इस समस्याओं को लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीण व बुद्धिजीवियों द्वारा विभाग का ध्यान दिलाया गया पर, कोई पहल नहीं हुई है।

पैसेंजर सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का होता है ठहराव: परबत्ता व गोगरी प्रखंड के आधी आबादी के लिए रेल यात्रा बहुत ही सुलभ है। इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन देश के विभिन्न शहरों व गांवों की यात्रा करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा हुआ रहता है। इस रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी के साथ इंटरसिटी व महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव होता है, लेकिन यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों के लिए शेड, पेयजल, रोशनी आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है।

स्थानीय ग्रामीणों की मांग: स्थानीय ग्रामीणों ने देश-विदेश की यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीआरएम से पसराहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समुचित सुविधा उपलब्ध कराते हुए हाटेबाजारे, कैपिटल व टाटा लिंक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग की है।

बोले स्टेशन मास्टर:

स्टेशन की समस्याओं को लेकर विभाग के उच्चाधिकारी का ध्यान दिलाया गया है। उच्चाधिकारी स्तर से ही स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार संभव है।

अनिल कुमार, स्टेशन अधीक्षक, पसराहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें