Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाParbatta DDC Reviews Implementation of Schemes with NITI Aayog Team

योजना के निरीक्षण में दिशा-निर्देश

परबत्ता प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड के चयन के बाद, डीडीसी अभिषेक पलासिया ने कन्हैयाचक गांव का दौरा किया। नीति आयोग की टीम ने योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 11 Nov 2024 12:39 AM
share Share

परबत्ता। परबत्ता प्रख्ंाड के आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन के बाद योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच को लेकर रविवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया कन्हैयाचक गांव पहुंचे। बताया जा रहा है कि नीति आयोग की टीम के परबत्ता प्रखंड के दौरा को लेकर अधिकारियों की टीम ने योजनाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि नीति आयोग की टीम द्वारा दौरा के दौरान विभिन्न पंचायतों के योजनाओं व स्वास्थ्य सेवा आदि का जायजा लेगी। इधर डीडीसी ने डीईओ, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम, बीडीओ संतोष कुमार पंडित के साथ परबत्ता सीएचसी, कन्हैयाचक एवं नयागांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान डीडीसी ने अधीनस्थों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश, बीएचएम नीतेश अभिजात, पीरामल फाउंडेशन के करण कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें