सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, कोर्ट में बयान दर्ज
सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, कोर्ट में बयान दर्जसांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, कोर्ट में बयान दर्जसांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, कोर्ट में बयान दर्ज

सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, कोर्ट में बयान दर्ज खगड़िया एसीजेएम प्रथम सह एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को हुए उपस्थित
वर्ष 2015 में एक मंदिर में की थी चुनाव को लेकर सभा
खगड़िया। विधि संवाददाता
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खगड़िया एसीजेएम प्रथम सह एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को उपस्थित होकर जमानत लिए। इसी मामले में पूर्व प्रत्याशी सह वर्तमान राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार ने गत सात फरवरी को कोर्ट से जमानत ली थी। दोनों नेता का कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के अंर्तगत बयान भी दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यह मामला वर्ष 2015 का है। मनोहर कुमार यादव बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी थे। तत्कालीन सीओ मो. नौशाद आलम ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने कैंडिडेट मनोहर कुमार यादव के साथ मथार दुर्गा मंदिर में चुनाव के लिए प्रचार सभा की। जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ था।
बॉक्स::
बिहार को विशेष पैकेज की घोषणा करे पीएम: पप्पू यादव
खगड़िया, नगर संवाददाता।
बिहार को विशेष पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करें। यह बातेंपूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा पेपर मिल जो दरभंगा में है, वह बंद है। चुनावी वर्ष में ही आम जनता की याद प्रधानमंत्री को आती है। फरक्का और भीम बांध का क्या हुआ? सहरसा में एम्स के लिए जमीन ली गई, उसका क्या हुआ? वहीं पूर्णिया को उपराजधानी बनाने की घोषणा का क्या हुआ? साथ ही हसनपुर के रेल परियोजना पर भी चर्चा करते हुए कहा कि यह पुरानी रेल परियोजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा सिर्फचुनावी वर्ष को लेकर है। वहंी केन्द्र पर प्रहार करते हुए कहा कि मछली उत्पादन वाले राज्य के लिए कुछ भी नहंी किया जा रहा है। इस मौके पर युवाशक्ति नेता नागेन्द्र सिंह त्यागी आदि मौजूद थे।
फोटो:
कैप्सन: मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में पत्रकारों से बात करते पूर्णिया सांसद।
शहर के सभी वार्डों में समस्याओं का हो रहा है आकलन
नगर परिषद प्रतिनिधियों व कर्मियों की टीम लगातार विभिन्न वार्डों का कर रही है भ्रमण
समस्याओं के समाधान पर भी तैयार की जा रही है कार्य योजना
खगड़िया, नगर संवाददाता
नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के समस्याओं का वार्डवार आकलन किया जा रहा है। नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, नप कर्मियों द्वारा विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया जा रहा है। मंगलवार को नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र के वार्ड संख्या 28, 34, 35 और 33 में नप सभापति, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, वार्ड पार्षद आदि ने लोगों के समस्या को सुना और जल्द से जल्द उन समस्याओं का कैसे निदान हो इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से विचार विमर्श किया गया। बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में जन समस्याओं के समाधान के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन करने की भी कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। जिससे शहर के हर समस्याओं का समाधान हो सके।
फोटो: 22
कैप्सन: शहर के वार्ड संख्या 34 में लोगों की समस्याओं से अवगत होते शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह व अन्य।
सदर अस्पताल में मृतक युवक का कराया गया पोस्टमार्टम
खगड़िया, नगर संवाददाता।
जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बभनगामा में करंट लगने से युवक की मौत के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम युवक धुसमुरी विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के हर घर नल का जल योजना के मोटर में स्वीच देने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसे करंट लग गई और उसकी मौत हो गई थी। हालांकि शव को पोस्टर्माटम के लिए रात में ही सदर अस्पताल भेज दिया गया था। इधर परिजनों के बीच कोहराम मच हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।