रामपुर में ऐतिहासिक छठ मेला का किया गया उद्घाटन
रामपुर में ऐतिहासिक छठ मेला का किया गया उद्घाटनरामपुर में ऐतिहासिक छठ मेला का किया गया उद्घाटनरामपुर में ऐतिहासिक छठ मेला का किया गया उद्घाटनरामपुर मे
गोगरी। एक संवाददाता हम सब महात्मा बुद्ध के अंतिम संदेश आत्मदीपो भव को आत्मसात करके हीं इंसान बनकर समाज को सुंदर बना सकते हैं। यह बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रामपुर पंचायत अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय छठ मेला के शुक्रवार की रात को उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। कहा कि हम मानव कुल में जन्म लिए यही प्रकृति का सबसे बड़ा उपहार है। ऐसा भी हो सकता था कि जानवर पशु के रूप में भी जन्म होता तो हम इंसानियत की बात नहीं कर सकते थे। इसलिए अपने अंदर के इंसानियत रूपी दीप को जलाएं, तभी हम अपने पड़ोसी को मुस्कान दे सकते हैं। जब मेरा पड़ोसी मुस्कुराएगा तब समाज सुंदर होगा। उन्होंने कहा कि छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति आस्था समर्पण और सूर्य देव की कृपा की प्राप्ति है। कहा कि पर्व का मतलब आपसी भाईचारा को कायम करना है। त्योहार का मतलब अपने आसपास के गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। इसी से लोगों को आत्म संतुष्टि भी मिलती है। कहा कि लोगों के समर्पण के कारण आज रामपुर का छठ मेला काफी लोकप्रिय बन चुका है। इस अवसर पर छठ मेला कमेटी की ओर से सांसद पप्पू यादव, युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी और रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष नागेश्वर यादव, मंत्री मृत्युंजय गोप, सरपंच मो.नूर आलम, मेला प्रभारी सुभाष साह, सदानंद रजक, प्रभात कुमार, मुकेश साह, मुखिया शशिभूषण सिंह, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, रविदासिया संघ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, अमरेश कुमार सिंह, तनवीर आलम, कृष्णा कुमार, जुनेद आसिफ, प्रखंड उपप्रमुख अशोक कुमार पंत, पंसस गौतम सक्सेना, कवि रंजन कुमार यादव, जवाहर यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।