परबत्ता में पहले दिन 58 उम्मीदवारों ने नामांकन का भरा पर्चा
परबत्ता में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई। 15 पंचायतों के लिए कुल 58 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, जिसमें 2 महिला और 10 पुरुष अध्यक्ष पद के लिए हैं। नामांकन की प्रक्रिया 21...
परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के आईटी भवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन मंगलवार को शुरू हो गया। यहां 15 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष समेत प्रबंधकारिणी का चुनाव को लेकर आईटी भवन में इसको लेकर पांच काउंटर बनाए गए हैं। जहां अभ्यर्थी अपना नामांकन का पर्चा भर रहे हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के 2 महिला 10 पुरुष, प्रवंधकारिणी के सदस्य (अनुसुचित जाति) महिला 4, पुरूष 5, प्रवंधकारिणी सदस्य (अत्यंत पिछडा वर्ग) महिला 3 एवं पुरूष 5, प्रवंधकारिणी सदस्य (पिछड़ा वर्ग) महिला 2, पुरूष 6 , प्रवंधकारिणी सदस्य ( सामान्य वर्ग) महिल 8, पुरुष 13 कुल 58 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा। नामांकन प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगी। पैक्स चुनाव नामांकन को लेकर परबत्ता बाजार में भीड़ काफी देखी गई। वही उम्मीदवार ज्योहिं नामांकन का पर्चा भरकर प्रखंड मुख्यालय से निकले तो उनके समर्थक ने फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाया। वही बाजारों में मिठाई की बिक्री में इजाफा हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।