निजी स्कूलों में आरटीई के तहत आवेदन 25 जनवरी तक
खगड़िया में निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी 2025 तक होगा। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत, अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए...
खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आगामी 25 जनवरी 2025 तक होगा। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 214 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 25 प्रतिशत सीट पर दाखिला के लिए आवेदन मांगा गया है। बता दें कि जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट पर अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाना है। अलाभकारी समूह में एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समूह के बच्चे जिनके माता व पिता की वार्षिक आय एक लाख तक हो आवेदन कर सकते हैं। वहीं कमजोर वर्ग में सभी जाति व समुदाय के बच्चे जिनका वार्षिक आय दो लाख तक हो आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।