Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsOld School Building Auctioned for 1 56 Lakhs in Maheshkhunt

महेशखूंट : खंडहर मिडिल स्कूल भवन की एक लाख 56 हजार में हुई नीलामी

महेशखूंट में शनिवार को पकरैल के पुराने मिडिल स्कूल भवन की नीलामी ₹1.56 लाख में हुई। रणवीर कुमार रोशन ने सबसे ऊँची बोली लगाकर नीलामी जीती। भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और इसे जल्द खाली करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 29 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि मिडिल स्कूल,पकरैल के पुराने व खंडहर भवन की नीलामी एक लाख 56 हजार रूपये में शनिवार को हुई। पकरैल बिन्दटोली निवासी रणवीर कुमार रोशन ने नीलामी में सर्वाधिक बोली एक लाख 56 हजार रुपये लगाकर सभी को पछाड़कर नीलामी अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है की छह लोगों ने नीलामी को लेकर 10 हजार रुपये जमाकर रजिस्ट्रेशन कराया। वही छह लोगों के बीच में ही नीलामी की बोली लगायी गई। नीलामी को लेकर हेडमास्टर शमशाद अली ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरी को आवेदन लिखकर नीलामी तिथि निर्धारित करते हुए बीडीओ से सुझाव तथा मार्गदर्शन भी मांगा था। उल्लेखनीय है कि पांच दशक पहले बने ईट व खपरैल का भवन अब पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है। दीवार व पीलर गिरने के कगार पर आ चुका है। खपरैल के बने छप्पर गिर चुका है। खंडहर होने से विषैले जीव जन्तु का बसैरा बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो पकरैल में सबसे पहले मात्र एक ईट व खपरैल के बने भवन में एक से पांच तक की पढ़ाई होती थी। उसके बाद मिडिल स्कूल की दर्जा मिलने के बाद आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होने लगी। जर्जर भवन को जमीनदोज करने के बाद मलवा को हटाकर बच्चों का खेल मैदान या भवन की निर्माण किया जा सकता है। इधर हेडमास्टर शमशाद अली ने बताया की नीलामी की सारी प्रक्रिया वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार किया गया है। सर्वाधिक बोली लगाने वाला को निर्देश दिया गया कि खंडहर भवन की जल्द खाली किया जाय। बैठक की अध्यक्षता मुखिया अरुण कुमार साह ने की। वही पर्यवेक्षक के रूप में पंचायत सचिव अभिषेक कुमारवथे। इस मौके पर भगवान यादव, सुभाष यादव, महेन्द्र यादव, सुनील कुमार सिंह, महेश्वर साह, राजीव भाई पटेल, स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार,रामसकल शर्मा, इंदल कुमार बिन्द, मुनाजिर हसन, चंदन कुमार, मो. सगीर उद्दीन, विजय पासवान, सुनील सिंह उर्फ खिलाड़ी, चन्द्रशेखर यादव, वचनदेव यादव, मुसहरू साह, विजय यादव, सागर यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें