डीसीएलआर के फैसले पर जतायी आपत्ति
जरूरी::::डीसीएलआर के फैसले पर जतायी आपत्तिडीसीएलआर के फैसले पर जतायी आपत्तिडीसीएलआर के फैसले पर जतायी आपत्ति
डीसीएलआर के फैसले पर जतायी आपत्ति जरूरी::::
डीसीएलआर के फैसले पर जतायी आपत्ति
खगड़िया। नगर संवाददाता
खगड़िया डीसीएलआर वाद संख्या 5/24-25 मामले के फैसले पर पक्षकार सह भाजपा नेता डॉ सलिल कुमार ने अंगुली उठायी है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में डीसीएलआर पर दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर आदेश निर्गत करने का आरोप लगाया। डॉ सलिल कुमार ने कहा कि वह इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ-साथ वे इसकी शिकायत संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से करेंगे। उन्होंने डीसीएलआर स्वाति कुमारी पर इस वाद में गलत निर्णय देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि डीसीएलआर दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर निर्धारित तिथि से पहले आदेश जारी कर दिया। उनके पास इस मामले में कई ठोस साक्ष्य हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत किया जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि यह मामला न केवल न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है। पिछली सुनवाई की तिथि गत 25 अक्टूबर को भी जिसमें डीसीएलआर अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी और अगली सुनवाई की तिथि 23 नवंबर को निर्धारित थी, लेकिन, निर्धारित तिथि से पहले गत 12 नवंबर को ही गुपचुप तरीके से आदेश जारी कर दिया। वही भाजपा नेता ने अंकित सिंह चंदेल ने बताया कि बगैर नोटिस किए निर्धारित तिथि से पहले सुनवाई और आदेश कैसे निर्गत किया गया? उक्त बातें जब डीसीएलआर से पूछा गया तो वे भड़क गई, और गार्ड से शिकायत लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता को भागने को कह डाली। चंदेल ने बताया डीसीएलआर के मनमानी की शिकायत मंत्री व उच्च्चाधिकारी से की जाएगी। इधर डीसीएलआर श्वाति ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ता मौजूद थे।
फ़ोटो : 22
कैप्शन : डॉ सलिल कुमार। (भाजपा नेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।