Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNow children of class 1 to 5 will also ring the bell

अब एक से 5वीं क्लास के बच्चे की भी टीवी पर बजेगी घंटी

सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की भी टीवी पर अब कक्षा की घंटी बजेगी। जी हां, डीडी बिहार टीवी चैनल पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 30 May 2020 12:11 AM
share Share
Follow Us on

सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की भी टीवी पर अब कक्षा की घंटी बजेगी। जी हां, डीडी बिहार टीवी चैनल पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए भी सिलेबस की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। जो अगले पहली जून से टीवी पर शुरू होगी। जाहिर है कि पहले से कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग समय पर टीवी पर कक्षा लग रही है। हालांकि सबसे पहले कक्षा नौवीं व दसवीं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा चालू की गई थी।

इसके बाद कक्षा छह से आठवीं के साथ 11वीं व 12वीं की कक्षा चलाई गई। लॉकडाउन में अब कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की व्यवस्था हो जाएगी। बता दें कि कक्षा नौंवी व दसवीं के छात्र-छात्राओं की टीवी पर कक्षा गत 20 अप्रैल से ही शुरू है। इसके बाद गत चार मई से कक्षा छह से आठवीं व कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं की भी पढ़ाई की व्यवस्था की गई। अब कक्षा एक से पांचवीं के लिए शुरू की जा रही है। हेडमास्टर व शिक्षक इसका अनुश्रवण भी करेंगे।

जिले के 1061 प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों को लाभ: जिले के 1061 प्रारंभिक स्कूलों के तीन लाख 26 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं टीवी पर ऑनलाइन घर बैठे पढ़ाई कर लाभांवित होंगे। हालांकि पांच सौ से अधिक कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं के करीब एक लाख छात्र-छात्राएं घर बैठे टीवी पर ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा पहले से ही ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें