महेशखूंट : साफ सफाई में जुटे स्वच्छताकर्मी
महेशखूंट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सफाई अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों और पर्यवेक्षकों की टीम ने आसाम रोड और कार्यक्रम स्थल के आसपास सफाई की है। 16 जनवरी को...
महेशखूंट। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर महेशखूट में साफ सफाई जोरों पर है। उल्लेखनीय है कि महेशखूंट के आसपास के क्षेत्र के स्वच्छता कर्मी को लगाया गया है। वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षक भी सफाई को लेकर मुस्तैद नजर आए। उल्लेखनीय है की आसाम रोड स्थिति पशु आहार फैक्ट्री का उद्घाटन 16 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे। जिला समन्वयक मीरा कुमारी तथा प्रखंड समन्वयक सुभाष कुमार के नेतृत्व में महेशखूट में सफाई अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। आसामरोड चौक एन एच 31 व 107 की सड़कें चकाचक दिखने लगी है। वही कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक सफाई कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।