Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNitish Kumar s Security Measures for Khagaria Visit 347 Officials Deployed

सुरक्षा: 347 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को किया गया तैनात

सुरक्षा: 347 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को किया गया तैनातसुरक्षा: 347 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को किया

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 16 Jan 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on

खगड़िया । नगर संवाददाता 16 जनवरी को प्रगति यात्रा पर खगड़िया जिले के दौरा पर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस संबध्ंा में डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले के महेशखूंट, खगड़िया व अलौली के हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल व ड्रॉप गेट के लिए अलग-अलग 347 जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इस दौरान निर्धारित समय अवधि पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को पहुंचने का आदेश भी दिया गया है।

कहां-कहां लगाया गया है दंडाधिकारी : डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश में महेशखूंट हेलीपैड पर 15 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है। वहीं महेशखूंट में हेलीपैड, हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अलग-अलग प्वाइंट पर 116 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है। वहीं विभिन्न 21 ड्रॉप गेट पर भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा अलौली हेलीपैड, गढ़ घाट व आसपास एवं अलौली ड्रॉप गेट पर 83 जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। इसके अलावा कोसी कॉलेज हेलीपैड, नगर सुरक्षा तटबंध, ड्रॉप गेट, क लेक्ट्रेट व सर्किट हाउस पर 132 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व वरीय अधिकारी लगातार निगरानी करते रहेंगे।

जगह-जगह बनाया गया है ड्रॉप गेट: खगड़िया जिले के महेशखूंट, खगड़िया शहर व अ लौली में विभिन्न जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। इन ड्रॉप गेट से आम लोगों की आवाजाही नहीं होगी। इस दौरान पास वाले व प्रशासनिक वाहनों की ही आवाजाही होगी। जानकारी के अनुसार सीएम के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुरी तरह से मुस्तैदी बरती जा रही है। इन ड्रॉप गेट के माध्यम से आम लोगों के बाइकों व अन्य प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहने से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

दोनों एसडीओ रहेंगे विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में: खगड़िया एसडीओ अमित अनुराग, अलौली एसडीपीओ संजय कुमार, गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी व एसडीपीओ रमेश कुमार अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था व सुंरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीडीसी अभिषेक पलासिया रहेंगे।

दिया जाएगा गार्ड ऑफ आर्नर: मुख्यमंत्री को एनएच 107 किनारे बने हेलीपैड व खगड़िया कोसी कॉलेज परिसर में आगमन एवं प्रस्थान के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।

बनाया गया है सेफ हाउस: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सेफ हाउस भी बनाया गया है। जहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे एवं उसके आसपास किसी भी व्यक्ति को आने जाने नहीं दिया जाएगा।

डीडीसी ने स्टॉल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

महेशखूंट। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर महेशखूंट में डीडीसी अभिषेक पलासिया ने दर्जनों स्टॉल का निरीक्षण किया। बताया गया कि जीविका भवन के सामने उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गव्य विकास, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, समाजिक सुरक्षा विभाग, कल्याण विभाग आदि का स्टॉल लगाया गया है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान भी स्टाँल का निरीक्षण करेंगे। सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी मानसी बीडीओ राजीव कुमार व राजस्व विभाग के स्टॉल की जिम्मेदारी सीओ अमीर हुसैन संभाले हुए थे।

सीएम आगमन को लेकर पछियारी टोला महेशखूंट में उत्सवी माहौल

गोगरी। प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार का महेशखूंट पंचायत के पछियारी टोला में आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगो मे उत्सवी माहौल दिख रहा है। स्थानीय लोग भी अपने-अपने दरवाजे की साफ सफाई कर रहे थे। लोगो मे काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सीएम पछियारी टोला में करोड़ो रुपए की योजनाओं का सौगात देंगे।

छत पर लगाई गई सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी

गोगरी। सीएम नीतीश कुमार के महेशखूंट आगमन की तैयारी प्रशासनिक स्तर से पूरी कर ली गई है। गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बताया कि हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास बनी छत के उपर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वही सादे लिवास में भी पुलिस अधिकारी की ड्यूटी पर रहकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें