सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने तैयारी का लिया जायजा
सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने तैयारी का लिया जायजासीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम ने तैयारी का लिया जायजासीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीएम
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 16 जनवरी की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इस दौरे को सफल बनाने के लिए बुधवार को डीएम अमित कुमार पांडेय व डीडीसी अभिषेक पलासिया ने गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में पशु आहार कारखाना सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलिपैड निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले जिला पदाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ महेशखूंट में चल रहे जीविका भवन, पोखर, सड़क आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर डीटीओ विकास कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध, जिला कृतषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ,दीपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने सीएम की संभावित सभास्थल, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम व आम जनता के बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का दिया निर्देश :
डीएम अमित कुमार ने गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार को सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने और इसे सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया। हालांकि इस बात को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी किसी अधिकारी द्वारा घोषित नहीं किया जा सका है कि सीएम की महेशखूंट में जनसभा आयोजित होगी अथवा नहीं। इस दौरान डीएम ने विभागों के अधिकारियों से सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
महेशखूंट में मुख्यमंत्री का किया जाएगा जोरदार स्वागत: मुखिया
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि
महेशखूंट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया जाएगा। यह बातें महेशखूंट पंचायत की मुखिया श्वेता कुमारी ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परिवार है। वे पूरे बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सूबे में बिजली, सड़क, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में विकास को लेकर योजनाओं का नियमित रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। आज गांव से लेकर शहर तक इतनी अच्छी सड़कें बनी हैं कि तीन सौ से चार सौ किलोमीटर भी यात्रा करने में थकान नहीं महसूस होती है।
16 जनवरी को सीएम करेंगे महेशखूंट में पशु आहार कारखाना का उद्घाटन
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि
आगामी 16 जनवरी को संभावित प्रगति यात्रा के दौड़ान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महेशखूंट में बिहार का सबसे बड़ा पशु आहार कारखाना का उद्घाटन करेंगे। महेशखूंट में एनएच चौराहा के निकट बिहार का तीसरा सबसे बड़ा पशु आहार कारखाना का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बुधवार को डीएम अमित कुमार पांडेय ने महेशखूंट में पशु आहार कारखाना का जायजा लेने के बाद अधूरे कार्य का निर्माण जल्द कराने का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया। कारखाना के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ा फायदा होगा। उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस कारखाने का निर्माण आगामी फरवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरी होने की उम्मीद है। पशु आहार कारखाना का निर्माण कोनफोर्ट, पटना द्वारा कराया जा रहा है,जो बरौनी डेयरी के अधीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।