एनएच- 31 पर घंटों जाम, लोग परेशान

एनएच 31 बलुआही के निकट सोमवार को एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण छह घंटे से अधिक जाम लग गया। देर शाम तक आवागमन सामान्य नहीं हो पाया। बताया जाता है कि महेशखूंट से बेगूसराय की ओर जा रहे एक मालवाहक ट्रक...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 7 July 2020 12:38 AM
share Share

एनएच 31 बलुआही के निकट सोमवार को एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण छह घंटे से अधिक जाम लग गया। देर शाम तक आवागमन सामान्य नहीं हो पाया। बताया जाता है कि महेशखूंट से बेगूसराय की ओर जा रहे एक मालवाहक ट्रक का बलुआही बस स्टैण्ड के निकट गुल्ला टूट गया। जिससे वह बीच सड़क पर ही खराब हो गया। हालांकि वाहन के मिस्त्री द्वारा ट्रक को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था। इधर बीच सड़क पर ही ट्रक के फंस जाने के कारण देानों ओर से भारी वाहनों की लंबी कतार लग गईं। क्योंकि बरसात के समय होने के कारण सड़क से नीचे फ्लैंक में वाहन चालक अपने वाहनों को उतारना नहीं चाहते हैं।

इसलिए दोनों ओर लगभग तीन से चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हालांकि यात्री वाहनों व अन्य लग्जरी गाड़ियों की आवाजाही को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा वन वे परिचालन कराया जा रहा था। इसके बावजूद भी जाम की स्थिति बनी रही। वन वे परिचालन होने के कारण पुलिस को दोनों छोर पर लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही थी। जिससे एक ही साथ दोनों ओर से वाहन न गुजरें। ऐसे में जाम और विकराल हो सकती थी। उल्लेखनीय है कि खराब सड़क के कारण मालवाहक वाहन अक्सर खराब हो रहे हैं। एक पखवाड़ा पहले डीएम आलोक रंजन घोष ने एनएच 31 पर लगने वाले जाम को लेकर निरीक्षण भी किया था। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों को जर्जर सड़क जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया था।

जाम में फंसे लोग थे परेशान : इधर मुजफ्फरपुर से सहरसा जा रहे चंदन, श्वाति, बेगूसराय से पूर्णिया जा रहे पिंकू चौधरी, सौरभ चौधरी, नवगछिया जा रहे शारदा सुमन ने बताया कि उनलोगों को महज तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग एक घंटा लग गया है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशान देखा जा रहा था। जाम में फंसने व रूक रूक हो रही बारिश के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ी हुई थी।

एनएच की मरम्मत की गई शुरू : डीएम की पहल के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने एनएच 31 जहां-जहां जर्जर है, वहां दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे आवागमन सुलभ हो सके। संसारपुर व मानसी के बीच बरसात में हुए गड्ढे को मजदूरों द्वारा अलकतरा व गिट्टी डालकर भरा जा रहा था। हालांकि बरसात के कारण सड़क निर्माण का भी काम तेजी से नहीं हो पा रहा है। क्योंकि अलकतरा के कार्य होने के कारण पानी पड़ने पर निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। हालांकि सड़क की मरम्मत शुरू किए जाने के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें