Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNaresh Baadal Joins RJD New Membership at Gogari Event

जनसुराज जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने थामा राजद का दामन

जनसुराज जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने थामा राजद का दामनजनसुराज जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने थामा राजद का दामनजनसुराज जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने थामा राजद का दामन

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 18 Jan 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on

जनसुराज जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने थामा राजद का दामन जनसुराज जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने थामा राजद का दामन

गोगरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की सदस्यता ग्रहण

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजद जिलाध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

खगड़िया, नगर संवाददाता

जिले के गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के एक मदरसा भवन के उदघाटन के मौके पर शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के जिलाध्यख नरेश बादल ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हें पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने संयुक्त रूप से सदस्यता ग्रहण कराई। अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो कहते हैं वो करते हैं। इसी से प्रभावित होकर जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने आज मेरे समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा की है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार की आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर सभी महिलाओं को 2,500 का महीना दिया जाएगा। वहीं जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने कहा कि भाजपा-नीतीश के 20 साल के कार्यकाल में मंहगाई से त्रस्त बिहारवासी राशन-तेल के लिए भी तरस गए हैं। अब तो तेजस्वी से ही उम्मीद है। तेजस्वी ही आएंगे तो हमें मंहगाई की जाल से निकालेंगे। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है एवं उनके बिहार के लोगों के विकास के लिए कार्य करती है। राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हमेशा बिहार के दबे कुचले शोषित पीड़ित ,गरीब,मजदूर ,किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार दिलाने के साथ -साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे है। इस मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष सह गोगरी नप सभापति रंजीता निषाद, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, मो. शम्स आदि मौजूद थे।

फोटो: 1

कैप्सन: जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश बादल को राजद की सदस्यता दिलाते पूर्व सांसद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें