बेलदौर : एसडीपीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने सिकंदरपुर गांव में हुई महिला हत्या की जांच की। चंदन सिंह ने अपनी पत्नी को लोकनृत्य देखने के बहाने ले जाकर गोली मारी। शुरुआत में उसने इसे एक अपराधी का काम बताया, लेकिन पुलिस...
बेलदौर । एक संवाददाता गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने सोमवार को सिकंदरपुर गांव में हुई महिला के हत्या की स्थलीय जांच घटना स्थल पर पहुँच कर की। इस क्रम में एसडीपीओ ने मृतक के आवास, घटनास्थल एवं जिस जगह पर देसी कट्टा छिपाकर रखा गया था, उस स्थल की बारीकी से छानबीन की। उल्लेखनीय है कि रविवार की तड़के सिकंदरपुर गांव के हालिया निवासी चंदन सिंह ने एक साजिश के तहत गांव में हो रहे लोकनृत्य के दिखाने के बस बहाने पत्नी को साथ ले गया एवं घर वापसी के क्रम में घर से महज कुछ कदम की दूरी पर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी एवं अज्ञात एक अपराधी के द्वारा पीछे से एक गोली मार कर पत्नी की हत्या कर फरार हो जाने की झूठी खबर फैला दी, लेकिन पुलिस जांच में वह घटना के दसवें घंटे अपना अपराध कबूल कर लिया। चंदन ने पहले पुलिस को दिग्भ्रमित किया जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह सब कुछ बता दिया। पहले उसने बीमा की राशि हासिल करने के लिए ऐसा करने की बात बताई, लेकिन पुलिस को यह बात हजम नहीं हुई। पुलिस ने अपने जांच में अवैध संबंध के विरोध करने के चलते पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर देने का उसे दोषी पाया। निरीक्षण के समय गोगरी इंस्पेक्टर के अलावा थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।